May 23, 2022
नाबालिक को शादी का झाँसा देकर शारीरिक शोषण आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 22.05.2022 को प्रार्थिया/पीडि़ता नाबालिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम कोरबाभवर का रहने वाला नितेश कुमार बालिका से शादी करुंगा बोलकर अपने घर ले गया 03 माह अपने घर में रखा शारीरिक शोषण किया जिसके बाद तुमसे शादी नहीं करुंगा कहकर अपने घर से भगा दिया। कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया दौरान विवेचना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर महिला संबधी अपराध में त्वरित कार्यवाही करते थाना रतनपुर पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपी को उसके घर में (रेड) घेराबंदी कर दिनांक 23.05.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपी1.नितेश कुमार मधुकर पिता रामकुमार मधुकर उम्र 18 वर्ष 06 माह निवासी कोरबाभांवर रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)