रेलवे की रिटायर्ड महिला को धोखे में रखकर जमीन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर .   देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी  पीडिता रेल्वे रिटायर्ड कर्मी राम बाई हथगेन की जमीन शिव बिहार महमंद खार थाना तोरवा में 3052 वर्गफुट जमीन स्थित है पीडिता द्वारा आरोपी के पास अपना संपूर्ण दस्तावेज इकरारनामा कर बिक्री करने हेतु दी थी जो इकरारनामा तिथि में जमीन बिकी नही होने पर आरोपी द्वारा पीडिता को झांसे में रखकर पीडिता से मुख्तयार नामा लिखवा लिया और उपरोक्त जमीन को दो अलग अलग व्यक्तियो के पास अलग -अलग समय में ओने पौने दाम पर बिक्री कर बिक्री का सारा रकम स्वयं ही रख लिया जब भूस्वामी द्वारा बिक्री रकम मांगा गया तो आरोपी टालमटोल करता रहा । पीडिता एवं उसके पुत्रो को आरोपी के कृत्य जो एक ही जमीन को दो व्यक्तियो से बिक्री करने का पता चलने पर एवं धोखाधडी का अहसास होने पर पीडिता अपने पुत्रो के साथ थाना उपस्थित आकर संपूर्ण दस्तावेज के साथ एक लिखित आवेदन पेश की, प्रस्तुत दस्तावेजो का अवलोकन थाना प्रभारी द्वारा अपराध क्रमांक 182 / 2023 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया ।  टीम तैयार कर को पता तलाश कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी रोडा किशोर उर्फ मनोज राव उर्फ नाना पिता आर विजय उम्र 32 साल साकिन न्यू लोको कालोनी सिरगिट्टी को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!