ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन हमशिरा ग्रुप ने कराया हुनर को सलाम नात कामपीटिशन

 

 

बिलासपुर. जिला हमशीरा ग्रुप ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रोग्रेसिव कॉन्वेंट स्कूल के हॉल में युवतियों का नात कंपटीशन किया गया जिसमें 100 से ज्यादा युवती व महिलाओं ने हिस्सा लिया तथा आलिमावों ने जज की भूमिका निभाई. जिसमें बेहतरीन आवाज व अच्छे तलफ्फुज़ से कंपटीशन में फ़रेहा नूरी ने पहला स्थान पाया वही अलीशा फातिमा ने दूसरा स्थान पाया तीसरे स्थान पर सामिया नाज़ रही.
इसके अलावा जिन बहनों ने भी नात कंपटीशन में हिस्सा लिया फाउंडेशन ने उनका भी हौसला अफ़ज़ाई कर सर्टिफिकेट और गिफ्ट से नवाजा और उनके बेहतरीन मुस्तकबिल के लिए दुआएं दी .
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फ़ौजिया मिर्ज़ा (सीनियर एडवोकेट,हाईकोर्ट बिलासपुर) और ताहिरा शेख (फाउंडर ऑफ मदरसा जामिया अलकौसर) थे व जज आलिमा कनीज़ फातिमा अंजदी,नात-ख्वां रिदा फातिमा, शगुफ्ता शबनम (अरबिक टीचर), मिनाज़ खान (अरबिक टीचर) , नगमा, आलिमा आयशा नूरी थे तथा प्रोग्रेसिव कॉन्वेंट स्कूल के स्टाफ प्रिंसिपल अंजुम ज़रीन,परवीन खान,दिलशाद खान,तलकीन शेख,सैयद शबीना,सना कौसर,साहिल बेगम,नगमा कौस परवीन,महज़बीन परवीन,गौहर खान,सामिया अली,मेहविश मिर्ज़ा, नजमा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!