June 17, 2022
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन की अपील बूस्टर डोज लगवाए
बिलासपुर. फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला द्वारा बूस्टर डोज लगवाया गया है और सब को बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है lउनका कहना की कोरोना अभी खत्म नही हुआ है रोज केस फिर निकल रहे है कल 28 कैस मिला इससे ये तय है कि कोरोना नही गया है और ये वेक्सीन ही है जिस्से आप बच सकते है lआप देखेंगे कि चीन के कई शहर में आज भी लॉक डाउन है तो हमको जागरूक होना जरूरी है और सतर्क रहना इसका एक ही इलाज है वैक्सिंन और बहुत दुर्भाग्य की बात है बहुत लोगो ने एक डोज भी नही लगवाया है इससे और खतरा होना मुमकिन है मेरे आप सभी से अनुरोध है कि सभी कोई वैक्सीन लगवाएl