October 5, 2022
आश्रयनिष्ठा ने वृद्धाश्रम की माताओं को महामाया का दर्शन कराया
बिलासपुर. आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने अपनी संस्था की थीम सेवा ही हमारा धर्म को चरितार्थ करते हुए नवरात्रि की सप्तमी को सुवानी सेवा गृह वृद्धाश्रम की बुजुर्ग माताओं को रतनपुर महामाया का दर्शन कराया। वृद्धाश्रम की बुजुर्ग माताओं ने बहुत दिनों से महामाया के भ्रमण की इच्छा ज़ाहिर की थीं जिसे आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी की संस्थापिका सचिव अरुणिमा मिश्रा ने व्यवस्था कर पूरी की। इस अवसर पर गोविंद राय, रितिका महोबिया और योगेश मिश्रा भी उपस्थित रहे। पूरे भ्रमण के दौरान बिलासपुर आरआई धनेंद्र ध्रुव का विशेष योगदान रहा।