May 17, 2024

शिवतराई में आहार से आरोग्य कार्यक्रम में शामिल रहे अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर. शिवतराई में आायोजित देशी आहार से आरोग्य की कार्यशाला शिवतराई कोटा बिलासपुर में आयोजित हुई। जिसमें मिलैट मैन ऑफ इण्डिया के डॉ. खादर वल्ली के मुख्य आतिथ्य एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव की अध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ.खादर वल्ली श्रीधान्यों, कोदो, कुटकी, सांवा, कंगनी और छोटी कंगनी के महत्व एवं उसके फायदे को विस्तार से किसानों विशेष कर वनवासी एवं आदिवासी किसान भाईयों से साझा किया और उत्पादन से लेकर उपयोग तक में प्रकाश डाला।
अध्यक्ष के रूप में उपस्थित छ.ग.पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ के किसान संबंधी योजनाओं तथा कोदो और कुटकी के समर्थन मूल्य में खरीदने एवं उत्पादन को बढ़ावा देने के बारे में विस्तार से बताया। और बताया कि छ.ग. की भूपेश सरकार नरवा-घुरवा-गरूवा-बारी जैसी सफल योजना ग्रामीण क्षेत्रों में लाकर ग्रामीणों को रोजगार देने का काम कर रही है, वहीं नरवा के माध्यम से जल स्तर सुधारने का काम भी किया जा रहा है, जो कि आज की महती आवश्यकता है, गौठान के माध्यम से ग्रामीण सृजन करने का काम सरकार कर रही है। उक्त कार्यक्रम में स्वामी जल फल रायपुर, गंगा रेडडी हैदराबाद, श्याम प्रसाद रेड्डी हैदराबाद, श्याम शुक्ला इंदौर, महेश शर्मा, डॉ.आर.के.एस.तिवारी, डॉ.संजय वर्मा, गौरीशंकर सिरसो, आदि उपस्थित थे। बड़ी संख्या में शिवतराई और कोटा के आदिवासी किसान भाईयों ने इस कार्यक्रम का लाभ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्रपति शिवाजी महाराज एक सांस्कृतिक व्यक्तित्व हैं : प्रो. उमेश कदम
Next post खोंगसरा में तिवारी परिवार के शोक कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक धरमजीत सिंह के साथ अटल श्रीवास्तव
error: Content is protected !!