‘Baahubali’ फेम Rana Daggubati की असल में नहीं है एक आंख, फिर भी करते हैं ताबड़तोड़ एक्टिंग
नई दिल्ली. ‘बाहुबली’ (Baahubali) फेम ‘भल्लालदेव’ तो याद ही होंगे आपको. वैसे भी इनको भूलने का तो कोई चांस भी नहीं. लंबी-चौड़ी कद काठी वाले राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) की खूब फैन फोलोइंग है. लोगों को एक्टर का स्टाइल भा जाता है, लेकिन आपको शायद ही पता हो कि राणा को एक आंख से दिखाई नहीं देता है. उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि उन्हें दाहिनी आंख से दिखाई नहीं देता है.
दाहिनी आंख से नहीं देख सकते राणा
मस्कुलर और स्ट्रॉन्ग दिखने वाले राणा (Rana Daggubati) ने अपने एक पुराने 2016 के इंटरव्यू में बताया था कि वे दाहिनी आंख से नहीं देख सकते. उन्होंने कहा था, ‘क्या मैं आप लोगों को एक बात बताऊं. मैं दाहिनी आंख से अंधा हूं. मैं सिर्फ अपनी लेफ्ट आंख से देख सकता हूं. एक व्यक्ति ने मुझे मरने के बाद बचपन में आंख डोनेट की थी. लेकिन उसमें रोशनी कभी नहीं आई. मैं अगर अपनी लेफ्ट आंख बंद कर लूं, तो मुझे कुछ दिखाई नहीं देता है.’
डॉक्टर ने बढ़ाया था मनोबल
राणा (Rana Daggubati) ने पूरी दास्तां बताते हुए कहा, ‘जब मैं छोटा था तब हैदराबाद के डॉक्टर एलवी प्रसाद ने मेरा ऑपरेशन किया. उन्होंने कहा था अच्छी पढ़ाई करूं, हर कोई मेरा सपोर्ट करेंगा. उन्होंने मुझे हौसला बनाए रखने के लिए कहा. साथ ही बोले कि मुझे बाकियों का भी ध्यान रखना है.’
राणा को जब हुआ था मौत का डर
बता दें, राणा (Rana Daggubati) ने बीते साल ही मिहिका बजाज से सगाई की है. कुछ महीनों पहले राणा ने अपने इंस्टाग्राम से मिहिका के साथ तस्वीर शेयर कर लोगों को शादी की जानकारी दी थी. वैसे राणा काफी स्ट्रॉन्ग हैं. कुछ दिनों पहले ही राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने बताया था कि हॉर्ट में केल्कीफिकेशन (Calcification) होने की वजह से मुश्किलें बढ़ गई थी. किडनी में भी समस्या पैदा हो गई थी. एसी स्थिति थी कि 70 परसेंट स्ट्रोक का खतरा था. वहीं 30 परसेंट सीधा मौत का भी डर था.
सामंथा हो गई थीं इमोशनल
ये सारी बातें राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने सामंथा (Samantha Akkineni) के चैट शो में बताई थीं. इस बात को सुनकर सामंथा (Samantha Akkineni) ने कहा था कि उन्होंने राणा दग्गुबाती को इन हालातों से जूझते देखा था. वे ये बताते हुए इमोशन हो गई थीं.