निजीकरण के विरोध में आज और कल नहीं खुलेंगे बैंक

बिलासपुर. युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर सोमवार 15 व मंगलवार 16 मार्च को दो दिवसीय अखिल भारतीय बैंक हड़ताल होने से शनिवार व रविवार के अवकाश के बाद आज इन दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे।चार अधिकारी व पांच कर्मचारी संगठनों से सम्बंधित समस्त बैंकर्स  निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे।पीएनबी, स्टेट बैंक व अन्य बैंकों के स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव होने के कारण जिला प्रशासन की कोरोना गाइड लाइंस के अनुरूप प्रत्येक प्रदर्शनकारियों को आरोग्य सेतु एप्प अपडेट कर, मास्क, सेनेटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। बीमार या कोरोना के लक्षण वाले स्टॉफ अपने अपने घरों से हड़ताल में शामिल होंगे। एक स्थान पर बड़ी भीड़ एकत्रित करने के बजाय प्रत्येक बैंक के प्रशासनिक कार्यालयो के समीप प्रदर्शन करने के निर्देश दिए गए है। स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, ग्रामीण बैंक आदि अनेको स्थलो पर सुरक्षित धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा हैं। ध्यान रहे हैं कि आज की हड़ताल बैंकर्स वेतन वृद्धि या अन्य मांगों के खिलाफ ना होकर आमजनता के खून पसीने की बचत को सुरक्षित रखने हेतु बैंकों के राष्ट्रीयकृत स्वरूप को बचाये रखने हेतु हैं। बैंकर्स क्लब, बिलासपुर ने आम जनता को होने वाली असुविधाओं के लिए खेद व्यक्त करते हुए एटीएम में पर्याप्त नगदी की आपूर्ति करवाते हुए  डिजिटल प्रोडक्ट का अधिकतम उपयोग करने का निवेदन किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!