May 31, 2024

चंद्रा विकास समिति का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

बिलासपुर. चंद्रा विकास समिति बिलासपुर की मासिक बैठक एवं दीपावली मिलन समारोह समिति के भवन त्रिवेणी नगर जबड़ा पारा बिलासपुर में संपन्न हुआ।बैठक में उपस्थित सदस्यों को महिला समिति द्वारा आयोजित तीज मिलन कार्यक्रम के आय व्यय के संबंध में जानकारी प्रस्तुत किया गया।महिलाओं को जागरूक करने की दृष्टि से 25 महिलाओं का आपसी सहयोग राशि प्राप्त कर जरूरतमंद महिलाओं को पहली राशि देने का निर्णय लिया गया।  इसके साथ ही पूर्व वर्षों की  भांति इस वर्ष भी नव वर्ष पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन जंगल सफारी रायपुर एवं गंगरेल बांध धमतरी में दिनांक 7 एवं 8 जनवरी 2023 को आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।  बैठक में कुर्मी चेतना मंच द्वारा 6 नवंबर 2022 को आयोजित सम्मेलन एवं सरदार बल्लभ भाई जयंती कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने हेतु आह्वान किया गया है।बैठक के अंत में चंद्रा समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री खूबी लाल चंद्रा के दिवंगत होने पर शोक सभा आयोजित कर बैठक का समापन किया गया । आज की बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री श्याम लाल चंद्रा, कन्हैया लाल, राधेश्याम, कृष्ण कुमार, राजेंद्र ,भुनेश्वर ,लक्ष्मी, राजेंद्र, रामकुमार ,चंदन, माधव, गणेश राम, बाबू गोटिया, मकरम, राजेंद्र, महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती हेमा, लकेश्वरी ,विमला, पुष्पा, गंगा, बिना, अनीता, उषा आदि समिति के महिला एवं पुरुष सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी जीआर चंद्रा महासचिव चंद्रा विकास समिति बिलासपुर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रमोद नायक ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, अब जिला सहकारी बैंक के कम्प्यूटर ऑपरेटरों को मिलेगा 12 माह का वेतन
Next post मेयर यादव की सख्त हिदायत, हर निर्माणाधीन कार्य के पास हो सूचना बोर्ड
error: Content is protected !!