October 24, 2024
कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त का बड़ा दावा : निज्जर हत्या में संलिप्तता से किया इनकार
वैंकूवर. कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कनाडाई सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की पिछले साल ब्रिटिश कोलंबिया में हुई हत्या में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है। हालाँकि, कनाडाई सरकार ने इस हत्या में उनकी संलिप्तता का आरोप लगाया है।कनाडा ने गत सोमवार को संजय कुमार वर्मा समेत पांच अन्य भारतीय राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। वर्मा ने ‘सीटीवी’ के ‘क्वेश्चन पीरियड संडे’ में एक साक्षात्कार में कहा कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।