April 27, 2024

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में नया भवन बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतजार


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में काम-काज के बढ़ते बोझ को देखते हुए नये भवन का निर्माण किया गया है ताकि सहुलियत के हिसाब से शिफ्टिंग का कार्य किया जा सके। भवन बनकर चकाचक तैयार हो चुका है किंतु उद्घाटन अभी तक नहीं हो सका है। राज्य के मंत्री व जनप्रतिनिधि ही इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। अभी तक तय नहीं हो सका है कि नये भवन का उद्घाटन कब होगा।

मालूम हो कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में दिन भर दलालों का मजमा लगा रहता है। सख्त नियम कायदे और ऑनलाइन व्यवस्था होने के बाद भी बिना दलाल के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का संचालन लगभग असंभव है। लगरा में बनाये गए इस कार्यालय में काम-काज की गति बढ़ाने नये भवन का निर्माण कराया गया है ताकि लोगों को सहुलित हो सके। वहीं अधिकारियों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके। वाहन संबंधी समस्त दस्तावेजों की जांच पड़ताल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के माध्यम से होता है। यहां के अधिकारी दलालों के भरोसे कार्य करते हैं। लोग अधिकारियों से मिल नहीं सकते, सारा कुछ सेंटिग से चलता है। मुख्य अधिकारी अधिकांश समय दफ्तर से बाहर ही रहते हैं। तय दर पर लिये गये कागजों में घर पर ही सील ठप्पा मारने का काम अधिकारी कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि नये भवन के उद्घाटन के बाद भी अधिकारी अपने रवैये से बाज नहीं आने वाले सुविधा मिल जाने के बाद भी वे घर पर ही कार्य करता पसंद करेंगे। रोजाना फाइलों को साहब के घर पर पहुंचा दिया जाता है। इसी तर्ज पर इस कार्यालय का काम चलता रहेगा। बनाये गए नये भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर अधिकारी गंभीर नजर नही आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉ.चरणदास महंत ने सपरिवार अजमेर शरीफ में हाज़री लगायी
Next post चुन्नी तालाब के बगल की जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
error: Content is protected !!