August 15, 2022
आप की शहर अध्यक्ष डॉ उज्जवला कराडे के नेतृत्व में निकली बाइक रैली
बिलासपुर. आजादी के 75 में वर्ष पर पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है ।आम आदमी पार्टी द्वारा आज बिलासपुर के हेमू नगर चौक से लेकर सीएमडी चौक तक बाइक रैली निकाली गई ।इस दौरान देश भक्ति से लबालब युवाओं ने जय भारत माता के नारे लगाकर देशभक्ति के लिए औरों को भी प्रेरित किया। स्वतंत्रता दिवस के पहले पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष डॉ उज्ज्वला कराडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवकों ने शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक रैली निकाली ।इसके अलावा बड़ी संख्या में तिरंगा झंडे का वितरण भी किया और सभी से तिरंगे को अपने घर पर लगाने का आह्वान भी किया।