बाइक चोर गिरोह पकड़ाया 11 वाहनों के साथ 5 आरोपी गिरफ़्तार
बिलासपुर. जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं अत्यधिक होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था I इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला की उपरोक्त आरोपी यान अलग-अलग स्थानों में मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है जिसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई जिनसे कड़े निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली प्रदीप आर्य एवं क्राइम ब्रांच टीम द्वारा एक साथ अलग-अलग स्थानों पर रेट कार्रवाई की गईI जिस पर उपरोक्त आरोपियानो को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपियों के कब्जे से 11 नग मोटरसाइकिल ek 1 नग फ्रीज 3 नग गैस सिलेंडर अलग-अलग स्थानों से जप्त किया गया उपरोक्त आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गयाI थाना प्रभारी कोतवाली प्रदीप आर्य उप निरीक्षक रविंद्र यादव मनीष कांत प्रधान आरक्षक संतोष केरकेट्टा आरक्षक गोकुल जांगड़े प्रेम सूर्यवंशी अजय शर्मा रंजीत खरे रंजीत खांडे इंद्रजीत पटेल अनिल डे कमलेश सूर्यवंशी सुभाष मरावी रवि राजपूत रवि शर्मा क्राइम ब्रांच निरीक्षक हरविंदर सिंह आरक्षक बलबीर सिंह दीपक उपाध्याय विवेक राय विकास राठौर नूर उल कादरी आदि का विशेष योगदान रहाI
नाम आरोपी
(1)अमन उर्फ बिल्लू श्रीवास्तव पिता अशोक श्रीवास्तव उम्र 22 साल निवासी देवनगर कोनी,(२) किशन जांगड़े पिता सखाराम उम्र 20 साल निवासी कुंदरू बाड़ी प्रभात चौक सरकंडा,(3 )अजय उर्फ सोनू यादव पिता दशरथ लाल उम्र उम्र 28 साल निवासी बंधवापारा विद्या निकेतन स्कूल के पास सरकंडा, (४)सुकालू साहूपिता स्वर्गीय राजकुमार उम्र 19 साल निवासी मन नाडोल त्रिपुरा, (५)वीरेंद्र उर्फ बाऊआ चौहान पिता गन्नू चौहान निवासी तिफराI