May 2, 2024

दुर्ग-अजमेर एवं कोरबा-कोचुवेली स्पेशल गाड़ी में अतिरिक्त कोच की सुविधा

File Photo

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 04 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है –

गाड़ी संख्या 08215/08216 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर 2021 को तथा ऊधमपुर से 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।  गाड़ी संख्या 08203/08204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-II कोच की सुविधा दुर्ग से 14 सितम्बर 2021 को तथा कानपुर से 15 सितम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।  गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 03 अक्टूबर 2021 को तथा अजमेर से 04 अक्टूबर 2021 को उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 02647/02648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 15 व 18 सितम्बर 2021 को तथा कोचुवेली से दिनांक 20 व 23 सितम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।

सेक्शन मे मालगाड़ी पटरी से उतरने से कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा :  पूर्व तट रेलवे के अंगुल–तालचर रोड सेक्शन मे मालगाड़ी पटरी से उतरने से कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा ।  इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली कुछ गाड़ियो को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जाएगा । जिसका विवरण इस प्रकार है –
रद्द होने वाली गाड़िया –
1.दिनांक 14 सितम्बर, 2021 को पूरी एवं दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 08425/08426 पूरी- दुर्ग-पूरी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
2.दिनांक 14 सितम्बर, 2021 को पूरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02866 पूरी-कुर्ला स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडी –
3.दिनांक 13 सितम्बर, 2021 को पूरी से रवाना हुई गाड़ी संख्या 02037 पूरी-अजमेर स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड- विजयनगरम-सिंगापुरम रोड-टिटलागढ़  होकर रवाना की जाएगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सरस्वती शिशु मंदिर राजकिशोर नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
Next post चोरी के सामान के साथ 2 चोरों को दबोचा, रात्रि का फायदा उठाकर करते थे चोरी
error: Content is protected !!