March 2, 2021
बिलासपुर मंडल भारतीय रेलवे में इस वर्ष सर्वाधिक लदान करने वाला मंडल बनने का कीर्तिमान बनाया
बिलासपुर. मंडल के समर्पित रेलकर्मियों के सतत् एवं अनुशासित प्रयास एवं कुशल प्रबंधन से प्रत्येक वर्ष माल लदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप बिलासपुर मंडल लदान के क्षेत्र में नित नये उपलब्धियां हासिल कर रहा है। वर्ष 2020-21 में 01 मार्च 2021 तक 123.93 मीलियन टन माल लदान कर पूरे भारतीय रेलवे में सर्वाधिक लदान करने वाला मंडल बनने का कीर्तिमान स्थापित किया गया है। यह कीर्तिमान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस वर्ष कोविड़-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान लोडिंग के लिये अनेक विपरित परिस्थितियां उत्पन्न हुई थी। साथ ही मंडल में सुरक्षा तथा संरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए ट्रैक के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया गया तथा अधोसंरचना विकास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया जिससे गाडियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। ऐसी कठिन एवं विपरित परिस्थितियों के बावजूद भी रेलवे के समर्पित कर्मियों ने कोरोनाकाल का डटकर सामना करते हुये देश की जरूरतों को पूरा करने मालगाडियों एवं पार्सल स्पेशल गाडियों के परिचालन में महति भूमिका निभाते हुये रेलवे की आय बढाने के लिए भी प्रयासरत रहे। मंडल रेल प्रबन्धक श्री आलोक सहाय द्वारा इस उपलब्धि के लिए मंडल के सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों को बधाई व शुभकामनायें दी गई साथ ही और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।