October 1, 2022
ब्लड डोनेशन एवं वृद्ध दिवस के कार्यक्रम सम्पन्न
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के तत्वाधान मे सेवा सप्ताह अंतर्गत पहले दिन आशीर्वाद ब्लड बैंक मे ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम जिसमे 09 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया है जिससे आने वाले समय मे आवश्यक लोगो को ब्लड की कमी ना हो सके। इसके पश्चात वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्धिआश्रम मे जाकर बुजुर्गो का स्वास्थ चेकअप जिसमे ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर, वजन जाँच का कार्यक्रम किया गया। इन दोनों इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे क्लब संरक्षक ला.डॉ.के के श्रीवास्तव,क्लब अध्यक्ष ला.डॉ पी के शर्मा,ला.डॉ.आर के यादव,ला. उत्तम उपाध्याय, ला.नीलिमा फ्रांसिस,ला.आरती डांडेकर, ला. नरेन्द्र चंदेल, ला. बी डी महंत, ला. घनश्याम सिंह राजपूत, ला. अनीता दीवान का विशेष सहयोग रहा।