April 1, 2023

CBI कोर्ट में सिब्बल-सिंघवी रखेंगे चिदंबरम का पक्ष, अटॉर्नी जनरल करेंगे CBI की तरफ से बहस

Read Time:8 Minute, 14 Second

नई दिल्‍ली. आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री पी चिदंबरम को आज (गुरुवार) को सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि बुधवार रात को गिरफ्तार किए गए चिदंबरम सीबीआई की कस्टडी में रात भर परेशान रहे. चिदंबरम को रात भर सीबीआई मुख्‍यालय में रखा गया था. वहीं उनकी मेडिकल जांच भी कराई गई थी. आईएनएक्स मीडिया से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में आरोपी चिदंबरम (P Chidambaram) को अब स्पेशल सीबीआई जज अजय कुमार कुहार की कोर्ट (राउज एवेन्यू) में पेश किया जाएगा. इस दौरान सीबीआई पूर्व वित्त मंत्री की ज्यादा से ज्यादा दिन की रिमांड मांगेगी. ताजा जानकारी के मुताबिक पी चिदंबरम की राउज एवेन्यू कोर्ट में थोड़ी देर में पेशी होगी. पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम उनके बेटे कार्ति चिदंबरम, कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और विवेक तन्खा कोर्ट पहुंच चुके हैं. कार्ति चिदंबरम कोर्ट रूम के बाहर खड़े हुए हैं.

चिदंबरम की तरफ से सिंघवी और सीबीआई की तरफ से अटॉर्नी जनरल
आपको बता दें कि राऊज एवेन्यू कोर्ट में चिदंबरम की पेशी को देखते हुए, दिल्ली पुलिस की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट स्पेशल ब्रांच के अफसर सादी वर्दी में कोर्ट के अंदर और आसपास मौजूद हैं. स्पेशल ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक सीबीआई दोपहर 2 से शाम 4 बजे के बीच किसी भी वक्त चिदंबरम को पेश कर सकती है. स्पेशल ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक चिदंबरम की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी अदालत में चिदंबरम के लिए पैरवी करेंगे और सीबीआई की तरफ से अटॉर्नी जनरल खुद अदालत में मौजूद रहेंगे और सीबीआई का पक्ष रखेंगे.

जम कर चल रहे हैं शब्दबाण
कांग्रेस पार्टी इस पूरे मामले पर केन्द्र की मोदी सरकार और जांच एजेंसियों पर निशाना साध रही है वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस और भ्रष्ट्राचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. बीजेपी के प्रमुख नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस पूरे मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा, “कांग्रेस और करप्शन एक-दूजे के लिए बने हुए हैं. सबको पता है. कानून और कोर्ट पर पॉलिटिकल पलीता लगाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.” वहीं दूसरी ओर बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “चिदंबरम वकील हैं. उन्हें मालूम था कि कानून के हवाले करना चाहिए था. छिपना… सीधा दरवाजा खोल देते तो क्या सीबीआई को कूद कर जाने की जरुरत पड़ती. सीधे दरवाजा खोल कर बताते. अपने आप को हवाले कर देते. पूरा देश देख रहा है. कांग्रेस की इस हरकत ने देश को शर्मसार किया है. कार्ति को मालूम होना चाहिए कि अभी बहुत ऐसे केस सामने आने वाले हैं. जांच होगी. इश्यू भटकेगा नहीं.”

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने इस मामले पर अपनी राय प्रकट करते हुए एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस डरी-डरी सी व मरी-मरी सी नजर आ रही है.” इसी मामले में एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “आईएनएक्स भ्रष्टाचार मामले में महाबुद्धिमान पूर्व वित्तमंत्री पी चिदम्बरम फरार कांग्रेस में हाहाकार.” केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, “सभी के लिए कानून समान है. जो गलत करते हैं वे कानून से डरते हैं.” बीजेपी नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, “चिदंबरम संवैधानिक पदों पर रहे हैं. सोनिया राहुल पर भी सवाल खड़ा होता है. कल तक ये लोग चौकसी, माल्या और नीरव मोदी पर भी सवाल खड़े करते थे.”

वहीं दूसरी ओर इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “यह जो कुछ भी हुआ बहुत ही दुखद है, कानून के प्रति जवाबदेह नहीं होने का कोई सवाल ही नहीं था. यह मामला शुक्रवार को सूचीबद्ध किया गया है, वे तब तक इंतजार कर सकते थे कि सुप्रीम कोर्ट क्या करना चाहता है.” वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने अगर उन्हें शुक्रवार तक का समय दिया है तो सीबीआई को इतनी जल्दी क्यों थी. शर्म आनी चाहिए ऐसी जांच एजेंसी को. जिस इस तरह के अंदाज में काम कर रहे हैं. ये सब करने की क्या जरुरत है. लोकतंत्र का खून बीजेपी ने सीबीआई के हाथों किया है. संविधान को जानने वाले को…. सीनियर वकील हैं… कुछ तो इज्जत बख्श दो. सीबीआई का नाम चार्जशीट में तो है नहीं. उन्हें हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार नहीं किया गया है.”

वरिष्ठ वकील और कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कानूनी बिरादरी के सदस्यों के रूप में यह हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है, यह नागरिकों के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए. हम सब चाहते थे कि एक सुनवाई हो, पीठासीन न्यायाधीश ने इसके बजाय यह कहा कि मैं सीजेआई को फाइल भेज रहा हूं. क्या कोई नागरिक सुनवाई का हकदार नहीं है?” वहीं वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा, “आप लोग सेंसेशनलाइज़ कर रहे हैं.” 

डीएमके नेता ए राजा ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह राजनीति से प्रेरित है.” यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, “आप विचारों से भिन्न हैं और बीजेपी स्नान नहीं किया तो आप लोगों के पीछे छोड़ दिए जाएंगे. आप लोग 6 साल से कीर्तिन कर रहे हैं. बीजेपी की सरकार कभी पाक का नाम लेती है. वहीं कर्नाटक कांग्रेस के नेता रिजवान अरशद ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “यह पॉलिटिकल वेंडेटा है.”


Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous post इतिहास में क्यों अहम है 22 अगस्त का दिन, जानें
Next post अजय कुमार भल्‍ला होंगे देश के अगले गृह सचिव, कैबिनेट अप्‍वाइंटमेंट कमेटी ने दी मंजूरी