April 26, 2024

छ.ग. कलमकार मंच का वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 30 मई को बिलासपुर में

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जे. आर. सोनी के मुख्य आतिथ्य एवं श्री चेतन भारती के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित
छत्तीसगढ़ शासन से राज्य स्तरीय पंजीकृत समिति छत्तीसगढ़ कलमकार
बिलासपुर . मंच का प्रथम वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह- 2023 दी एमराल्ड होटल पुराना बस स्टैंड के निकट टेलिफोन एक्सचेंज रोड बिलासपुर में आगामी 30 मई 2023 को सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भर के साहित्यकारों में हर्ष एवं उत्सुकता का माहौल है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जे. आर. सोनी के मुख्य आतिथ्य एवं श्री चेतन भारती के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित यह कार्यक्रम 11 बजे प्रसिद्ध गायिका सुश्री लक्ष्मी करियारे एवं सूरज श्रीवास के मधुर स्वर में गुरु वंदना एवं छत्तीसगढ़ महतारी वंदना से आरम्भ होगा। अतिथियों के स्वागत पश्चात छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के वार्षिक प्रशासनिक प्रतिवेदन का वाचन अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कलमकार मंच द्वारा किया जाएगा । विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधन पश्चात डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति को मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा प्रदत लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा। चायकाल पश्चात मंच के संरक्षक के उद्बोधन के तत्काल बाद सुप्रसिद्ध पंथी एवं भजन गायक श्री भगत गुलेरी एवं श्रीमती जानकी गुलेरी द्वारा पंथी एवं गीत प्रस्तुत किया जाएगा।
वार्षिक सम्मान समारोह में चार पुस्तकों का विमोचन भी होगा। इन पुस्तकों में डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति द्वारा संपादित साझा संकलन- “21 वीं सदी के कलमकार” है । इसमें 81 कलमकारों के जीवन परिचय एवं श्रेष्ठ रचनाओं का संकलन है। साथ ही डॉ. किशन द्वारा रचित दो काव्य संग्रह “पारसमणि” एवं “कसौटी” तथा एक लघुकथा संग्रह “दहलीज” का भी विमोचन होगा। इसके अलावा “सामाजिक परिवर्तन में साहित्य और शिक्षा की भूमिका” विषय पर डॉ. प्यारेलाल आदिले, प्राचार्य जे. बी. डी. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा तथा भारतीय संविधान एक राष्ट्रीय ग्रन्थ है ” विषय पर डॉ. जी.सी. भारद्वाज, प्रोफेसर शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय, खरीद व्याख्यान देंगे।
सम्मान समारोह में साहित्य एवं कला के क्षेत्र में लोकप्रिय व्यक्तित्वों का सम्मान किया जाएगा। डॉ. जे. आर. सोनी को राजा गुरु बालक दास साहित्य सम्राट सम्मान, चेतन भारती को लक्ष्मण मस्तुरिया साहित्य मनीषी सम्मान, डॉ. गोवर्धन को दयाराम टंडन ज्ञान रत्न सम्मान,  शिरोमणि माथुर को प्रथम शिक्षिका सावित्री फुले शिक्षा ज्योति सम्मान, आचार्य जे. आर. महिलांगे को श्री नकुल ढीढ़ी साहित्य भास्कर सम्मान,  भगत गुलेरी को डॉ. भीमराव अम्बेडकर कला प्रतिभा सम्मान, श्री लक्ष्मीनारायण कुंभकार सचेत को ई.वी. रामास्वामी पेरियार साहित्य क्रान्ति सम्मान, सशक्त हस्ताक्षर के संपादक श्री मनोज जायसवाल को महात्मा ज्योतिबा फुले साहित्य प्रचार सम्मान एवं सुश्री लक्ष्मी करियारे को ममतामयी मिनीमाता कला कौशल सम्मान प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.) सहित भारत के 125 कलमकारों को “कलमकार साहित्य अलंकरण 2023” प्रदान किए जाएंगे। सम्मान के तहत उत्कृष्ट क्वालिटी का सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ किशन टण्डन क्रान्ति के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्थानीय मुद्दों को लेकर आप की पदयात्रा,आम आदमी पार्टी की पदयात्रा पहुंची गोलबाजार
Next post जिला उपभोक्ता आयोग में स्थाई नियुक्ति की चौथी सूची जारी
error: Content is protected !!