May 1, 2024

एक कविता शेयर करने पर Chinese अरबपति को हुआ 18,365 करोड़ रुपये का नुकसान


बीजिंग. चीन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां चीनी अरबपति और Meituan के सीईओ वांग जिंग द्वारा सोशल मीडिया पर 1,100 साल पुरानी चीनी कविता (Chinese poem) शेयर करने से नेटवर्थ में $ 2.5 बिलियन (18,365 करोड़ रुपये से अधिक) की कमी आई है. बीती 6 मई को कंपनी के चेयरमैन और सीईओ ने एक कविता शेयर की थी, जिसमें चीन के किन राजवंश की आलोचना की गई थी. इस राजवंश ने बुद्धिजीवी वर्ग के विरोध को दबाने के लिए किताबें जला दीं थीं.

जिनपिंग की आलोचना

चीनी सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस कविता को राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा समर्थित एकाधिकार विरोधी (anti-monopoly) अभियान के खिलाफ बताया. इसे सरकार और जिनपिंग की आलोचना माना गया.

सोशल मीडिया से अब मूल पोस्‍ट हटा ली गई है. हालांकि जब तक यह पोस्‍ट हटाई गई तब तक कंपनी को बड़ा नुकसान हो चुका था. कंपनी ने हाल ही में 10 बिलियन डॉलर जुटाए थे, लेकिन उसे 2 दिन में ही मार्केट वैल्‍यू में $ 30 बिलियन का नुकसान हो गया है. इसके पीछे वजह निवेशकों की घबराहट है. शंघाई कंज्यूमर काउंसिल ने बताया कि उसने उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए, Meituan और ई-कॉमर्स फर्म Pinduoduo को तलब किया है. इन कारणों से मंगलवार को मितुआन के शेयर 5.3% गिरकर 7 महीने के निचले स्तर पर आ गए थे.

चीनी मेनलैंड के निवेशकों ने कराया नुकसान 

हांगकांग स्थित ईफ्यूजन कैपिटल के चीफ इन्‍वेस्‍टमेंट ऑफिसर फ्रेड वोंग कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि मेनलैंड के निवेशकों ने कविता पर ज्‍यादा ध्यान दिया है. जबकि अंतरराष्‍ट्रीय निवेशक कंपनी के डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों का खर्चा बढ़ने से ज्‍यादा चिंतित हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Quad को लेकर China की धमकी का Bangladesh ने दिया करारा जवाब, ‘हम अपनी विदेश नीति खुद तय करते हैं’
Next post आज फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में मनाया जाता है International Nurse Day
error: Content is protected !!