November 21, 2024

इस्कॉन बिलासपुर द्वारा 7 दिवसीय समर कैम्प का समापन

बिलासपुर. ग्रीष्मक़ालीन अवकाश में बच्चे संस्कार-अनुशासन ,मौज -मस्ती के साथ पढ़ाई और मेधावी होने के तरीके सिख रहे हैं।
इस्कॉन बिलासपुर चैप्टर द्वारा आयोजित इस वर्ष बच्चों की गर्मियों की छुट्टी को सदुपयोग में लाते हुए समर कैंप 2024 का आयोजन किया , जिसमें बच्चों ने अपने प्रतिभा को निखारते हुए नई-नई चीजे सीख रहे हैं।इसमें बच्चों को पूजा पाठ, मेहंदी, चित्रकला, पेंटिंग-डांसिंग ,हैंडराइटिंग में सुधार सहित कई स्किल्ड कोर्स के साथ -साथ संस्कार सिखाए जा रहे हैं। बच्चे अवकाश में खाली समय में भी अपनी भाषा और संस्कृति के बारे में नयी नयी विधाएँ सीख रहे हैं।मोबाइल से दूर होकर पढ़ाई और लक्ष्य पर ध्यान देने और तनाव मुक्त रहने की कला सीख रहे हैं।आज के समय में कंप्यूटर व मोबाइल से हैंडराइटिंग भी सही नहीं हो रही है इसे सुधारने बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं ।इस 7 दिन चलने वाले शिविर में 52 बच्चों ने भाग लिया ।बच्चों को गीता के श्लोक की जीवन में क्या उपयोगिता है ,बखूबी इस्कान के महात्मा प्रिय प्रभु दास द्वारा एवं अन्य मोटीवेटर स्पीकर द्वारा बताया गया।
रविवार को संपन्न हुए सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रम को बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post समाजसेवा में सक्रिय पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अभिनव पहल
Next post भगवान परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतिया पर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने दी शुभकामनाएं
error: Content is protected !!