January 18, 2025

महापौर के लिए कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने की मजबूत दावेदारी

बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने किया वृहद बैठक

बिलासपुर.  जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के विशाल बैठक आज आहूत की, उक्त बैठक में बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा के 500 से ज्यादा उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर महापौर हेतु श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास को कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार बनाए जाने का मांग किया, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि विगत पांच विधानसभा चुनाव से बेलतरा विधानसभा टिकट कांग्रेस पार्टी से चाह रहे हैं, और अभी नगर पालिका निगम चुनाव में नगर पालिका निगम क्षेत्र में बेलतरा विधानसभा के सवा लाख से ज्यादा मतदाता बिलासपुर नगर निगम में आते हैं, साथ ही साथ तखतपुर बिल्हा और मस्तूरी विधानसभा के जो क्षेत्र और बिलासपुर विधानसभा में भी उनका प्रत्येक वार्ड में लोगों से व्यापक संपर्क है, वह कांग्रेस पार्टी से सशक्त रूप से टिकट की मांग करेंगे ,और कांग्रेस पार्टी यदि आशीर्वाद देती है तो बिलासपुर महापौर चुनाव कांग्रेस का अधिकृत उम्मीदवार के रूप में उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की है, इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंडित नवल किशोर शर्मा किशोर घोरे मोहन जायसवाल अरविंद शर्मा राजू कश्यप राम प्रसाद चंद्राकर जितेंद्र शर्मा जीतू राहुल गोरख रामेश्वर केसरी राकेश पाल सुदर्शन श्रीवास मोहसिन खान कामरान खान इमरान खान दीपक यादव अमर सिंह सिदार कृष्णा श्रीवास हरीश वर्मा दादू शिकारी दादूराम लस्कर पवन सिंह ठाकुर राम लखन जायसवाल नंदकिशोर भार्गव कौशल श्रीवास्तव तारा टंडन तरण टंडन लाल धीवर पंचरामधीवर गोविंद यादव प्रशांत सिंह ठाकुर कमलेश सिंह ठाकुर अनिल कश्यप शुभम श्रीवास मंगल बाजपेई रामेश्वर केसरी राहुल श्रीवास राम प्रसाद केवट राज गोरे माखन मोहन श्रीवास मनोज यादव लक्ष्मी यादव पहलवान शिकारी चंद्र प्रकाश केसरवानी विजेंद्र साहू मनोज साहू मकसूदन साहू अजीत श्रीवास निलेश कश्यप हृदेश कश्यप प्रशांत काशी सोनू कश्यप लोक प्रकाश दिवाकर धर्मेंद्र तामेश्वर आयुष सिंह राज रोहन महानंद डोडी महानंद अमान गढ़वाल दुर्गेश पटेल इमरान खान पार्थ कुमार आकाश यादव किशोर श्रीवास जीवन सतनामी महेंद्र शिकारी रवि श्रीवास बंडारू साहू प्रकाश कमल सेन अंकित प्रेमी मुकेश कोसले मोहन कोसले धनंजय सूर्यवंशी प्रमोद साहू जुगनू कौशिक सुरेश यादव भगवत सिंह ठाकुर रवि बघेल वेदव्यास श्रीवास दीपक श्रीवास रिंकू गढ़वाल मनोज पटेल मनोज दास सहित 500 से ज्यादा प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थेll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले पुलिस हिरासत में
Next post लायंस क्लब इनटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233C के द्वारा नारी सशक्तिकरण पर सी शक्ति नामक सेमिनार आयोजित किया गया बिलासपुर
error: Content is protected !!