April 24, 2024

Redmi का 200MP वाला Smartphone 19 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज

Redmi ने अपनी Redmi Note 12 Series को लॉन्च कर दिया है, जिसमें मिड और टॉप वेरिएंट में 200MP का कैमरा मिल रहा है. यानी Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ में 200MP का बड़ा कैमरा मिल रहा है. Redmi Note 12 Pro+ की सेल भारत में कल यानी 11 जनवरी से शुरू हो गई है. इच्छुक ग्राहक फ्लिपकार्ट या Mi.com से फोन को खरीद सकते हैं. Redmi Note 12 Pro+ आधिकारिक रूप से 29,999 रुपये में बिक रहा है. लेकिन पहली सेल में आप इसको बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं. सबसे पहले जानते हैं फोन कितने वैरिएंट्स में आता है और इनकी कीमत कितनी है.

Redmi Note 12 Pro+ Price In India

Redmi Note 12 Pro+ दो वैरिएंट- 8GB+256GB और 12GB+256GB में आता है. Redmi Note 12 Pro+ 8GB रैम मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है. 12GB रैम मॉडल की कीमत 32,999 है. यह स्मार्टफोन Mi.com, Flipkart.com, Mi Home और Mi Studio और Mi Preferred पार्टनर्स पर उपलब्ध है.

Redmi Note 12 Pro+ Offers

इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, 3 हजार रुपये का डिस्काउंट देने के लिए रेडमी ने ICICI बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. छूट को प्राप्त करके Redmi Note 12 Pro+ 8GB RAM मॉडल को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी मौजूदा Xiaomi / Mi और Redmi स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 1000 रुपये की छूट भी दे रही है, जो Redmi Note 12 Pro + की प्रभावी शुरुआती कीमत 25,999 रुपये है. अगर आपके पास पुराना रेडमी फोन है, तो फ्लिपकार्ट के पास एक्सचेंज ऑफर भी है.

Redmi Note 12 Pro+ Specifications

Redmi Note 12 Pro+ में 6.67-इंच प्रो AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट है. इसके अलावा फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 द्वारा संचालित होता है. फोन में रियर पैनल पर 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल कैमरा के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. सामने की तरफ 16MP का सेंसर मिलता है. बैटरी की बात करें तो फोन में 120W हाइपरचार्ज सपोर्ट के साथ 4980mAh की बैटरी मिलती है. बॉक्स के साथ चार्जर भी मिलता है. कंपनी का दावा है कि फोन 19 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Cholesterol और High BP पर लगाम लगाएगा ये एक बीज, टल जाएगा खतरा
Next post Hackers बिना OTP ऐसे कर रहे अकाउंट खाली
error: Content is protected !!