May 2, 2024

मार्केट में आया ये धुरंधर Smartphone, दमदार बैटरी और कमाल के कैमरा फीचर्स के साथ मिलेगा इतना कुछ


नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Alcatel ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन, Alcatel 3X Plus लॉन्च किया है. एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जिसमें आपको दमदार बैटरी और कमाल के कैमरा फीचर्स समेत बहुत कुछ मिलेगा. आइए इस फोन के बारे में और जानते हैं..

Alcatel 3X Plus का डिस्प्ले 

ऐल्काटेल के इस स्मार्टफोन में आपको 6.22-इंच का डू-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा जो एचडी+ रेसोल्यूशन के साथ आएगा. साथ ही, इसमें एक आईपीएस पैनल, 19:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो और 2.5D कर्व्ड ग्लास भी होगा.

इस स्मार्टफोन का कैमरा 

यह स्मार्टफोन एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसका फ्रंट कैमरा 5MP का है. रीयर कैमरा लेन्स की बात करें तो इसका मेन कैमरा सेन्सर 13MP का है, इसमें एक 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेन्स है और एक 2MP का डेप्थ-सेन्सिंग यूनिट है.

बैटरी और बाकी फीचर्स 

Alcatel 3X Plus 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है और इसकी चार्जिंग एक यूएसबी पोर्ट के जरिए होती है जो हर स्मार्टफोन की तरह फोन के निचले हिस्से में दिया गया है. यह एक डुअल सिम सेवाओं वाला फोन है जो दो नैनो-सिम या एक नैनो-सिम और एक एसडी कार्ड के कॉम्बिनेशन को सपोर्ट करता है. यह पुराने एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है और UNISOC SC9863A चिपसेट पर चलता है.

स्टोरेज की बात करें तो जैसा कि हमने आपको पहले बताया, यह फोन केवल एक स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसमें आपको 4GB RAM और 128GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप इसके स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं.

ऐल्काटेल का यह स्मार्टफोन फिलहाल केवल अर्जेन्टीना में रिलीज किया गया है और इसकी कीमत और इसकी कीमत $243 (करीब 18,017 रुपये) है. इसे डार्क ग्रे और ब्लू, दो रंगों में खरीदा जा सकता है. यह जानकारी अभी नहीं जारी की गई है कि इस फोन को अर्जेन्टीना के बाहर कब और कितने में रिलीज किया जा सकता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए बार-बार ना धोएं चेहरा, चेहरे पर छिड़कें सिर्फ ये चीज
Next post Jio का बड़ा धमाका! इस Plan का रिचार्ज करने पर वापस मिलेंगे 119 रुपये, जानें कैसे
error: Content is protected !!