November 21, 2024

योजनाएं और विकास पर 71 पूरा करेगी कांग्रेस : भूपेश बघेल

रायपुर. खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम व वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति सहित खैरागढ़ की जनता का स्नेह एवं उत्साह के साथ नामांकन दाखिल किया।

खैरागढ़ उपचुनाव के लिये श्रीमती यशोदा निलांबर वर्मा के नामांकन दाखिल करने के अवसर पर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की ताकत बताते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी दावेदार योग्य एवं मजबूत थे एवं हैं लेकिन प्रत्याशी एक ही बनता है और पार्टी हाईकमान के निर्णय का हम सबको पालन करना है और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत और इमानदारी से काम कर एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में विकास पर बटन दबाते हुए कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दिलानी है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की विकासशील सोच वाली सरकार भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में काम कर रही है और हम लगातार चुनाव में विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच गए हैं और जनता ने उसे सहर्ष स्वीकारा है उसी तर्ज पर खैरागढ़ में भी हम ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करेंगे यह मेरा आप कार्यकर्ताओं की ताकत पर विश्वास है।

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि में खैरागढ़ की जनता को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि खैरागढ़ का नेतृत्व आप सबके बीच की प्रत्याशी के हाथों में आने वाली है जो आपके दुख दर्द को समझती है अब हम सब का कर्तव्य होता है की हम कांग्रेस के विकास की नीति के पक्ष में मतदान करें और कांग्रेस को जीत दिलाएं मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि धरातल में काम करते हुए सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करनी है और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करनी है। रैली निकालकर जिला पंचायत परिसर पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेलएवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के साथ नामांकन दाखिल किया।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, मंत्री प्रेमसाय टेकाम, मंत्री अनिला भेड़िया ,सत्यनारायण शर्मा, पदम कोठारी, गिरीश देवांगन, रवि घोष, विधायक दलेश्वर साहू, इंदर शाह मंडावी, भुनेश्वर बघेल ,छन्नी साहू, देवेंद्र यादव अनीता शर्मा, ममता चंद्राकर, डॉ के के ध्रुव, चंद्र देव राय, कुंवर सिंह निषाद ,रेख चंद जैन धनेश पटीला, जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री अरुण सिसोदिया, प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई ,डॉ थानेश्वर पाटिला, कमलजीत पिंटू, देवा देवांगन, नीता लोधी भोलाराम साहू, कमलेश्वर वर्मा, नवाज खान, कुलबीर छाबड़ा, जितेंद्र मुदलियार निखिल द्विवेदी, महापौर हेमा देशमुख हरिनारायण धकेता, शैलेंद्र वर्मा, सुदेश देशमुख, राम छतरी चंद्रवंशी, रमेश खंडेलवाल पंकज बांधव, रूपेश दुबे, मोती साहू ,संजय जैन, महेंद्र शर्मा, मिहिर झा, उत्तम सिंह, दशमत जंघेल, विजय वर्मा, राजेश ममता पाल, रंजीत चंदेल, रामकुमार पटेल, रमेश साहू, भीखमचंद छाजेड़, राधारमण दास वैष्णव, अय्यूब कुरैशी, संजय महोबिया, विनोद ताम्रकार राजभान लोधी, नरेश शुक्ला विभा साहू, भागवत साहू, रुकमणी देवांगन, हनी ग्रेवाल शकील रिजवी, रूबी गरचा योगेंद्र वैष्णव, कमलेश वर्मा, अजय मारकंडे, संतोष पीले विनय झा, भागचंद साहू, मेहुल मारू, जगत शर्मा, चेतन भानूशाली, मानव देशमुख, अमर झा, रतन यादव, घनश्याम देवांगन शेषनाथ, शरद पटेल हिमानी वासनिक, मदन साहु रोशनी सिन्हा, हमीद भाई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पोषण पखवाड़ा पर गांव-गांव में जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम
Next post खैरागढ़ में कांग्रेस के सवा तीन साल के कामों पर मुहर लगेगी : कांग्रेस
error: Content is protected !!