November 26, 2021
शैक्षणिक संस्थाओं में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया संविधान दिवस
नगरी-धमतरी. शासन के निर्देशानुसार 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी एवं विकासखंड नगरी के समस्त शैक्षणिक संस्था प्राथमिक शाला,माध्यमिक शाला,हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में संविधान की उद्देशिका का पठन किया गया |
बीईओ नगरी सतीश प्रकाश सिंह के निर्देशन में नगरी विकास खण्ड के सभी शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को भारत के संविधान के बारे में जानकारी दी गयी | इस अवसर पर सभी शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित विकास खंड शिक्षा कार्यालय नगरी के समस्त कार्यालयीन कर्मचारियों के द्वारा भारत का संविधान उद्देशिका का पठन कर हर्षोल्लासपूर्वक संविधान दिवस मनाया गया |