December 1, 2024

किसानों की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

बिलासपुर.कृषि विभाग द्वारा खरीफ वर्ष के लिए बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि एवं अन्य आदान सामग्रियों की जानकारी प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिले के किसान नियत्रंण कक्ष के लैंडलाईन नंबर  07752-470814 में कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। नियत्रंण कक्ष में प्रतिदिन सवेरे 10 बजे से शाम 5.30 तक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
नियंत्रण कक्ष के लिए सहायक संचालक कृषि श्री अनिल कौशिक को नोडल अधिकारी मो.न. 9977106777, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री पीएल उपाध्याय मो.न. 7987333038, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री वाय के श्रीवास्तव मो.न. 9340437942, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  श्री विजय धीरज मो.न. 7587234863 को सहायक नोडल अधिकारी, श्री उमेश कुमार कश्यप मो.न. 7987159154, श्री खेमराज शर्मा को सहायक अधिकारी मो.न. 9602256368 एवं भृत्य श्री प्रकाश को सहायक बनाया गया है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि खरीफ वर्ष 2024 हेतु कृषि आदान सामग्री जैसे बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि, कल्चर एवं कृषि यंत्र इत्यादि के गुण नियंत्रण से संबंधित, भण्डारण, वितरण एवं नमूना लेने प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, छापामार कार्यवाही करने, रेक पाईंट से मार्कफेड के भंडारण केंद्रों मूवमेंट पर कड़ी निगरानी एवं सहकारी समितियों एवं निजी विक्रय केंद्रों के पॉस मशीन के माध्यम से उर्वरकों का विक्रय सुनिश्चित कराने तथा पॉस मशीन में भौतिक सत्यापन (स्टाक) एवं पॉस मशीन का मिलान करने के साथ ही गुण नियंत्रण एवं कीट नियंत्रण हेतु समय समय पर क्षेत्र निरीक्षण कर सलाह देने हेतु जिला स्तरीय दल एवं नियत्रंण कक्ष की स्थापना की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने टाउन हाल परिसर में किया पौध रोपण
Next post फ़ूजीफिल्म इंडिया और एनएम मेडिकल ने स्किल लैब लॉन्च की
error: Content is protected !!