शासकीय नर्सिंग कॉलेज में कोरोना ने दी दस्तक, छात्र नेताओं में आक्रोश

बिलासपुर. शहर से लगे ग्राम लगरा के शासकीय नर्सिंग कॉलेज में कोरोना वायरस के प्रकोप से अब तक 6 छात्रा पॉजिटिव पाये गये हैं। यहां हास्टल में रह रही छात्राओं के परिजन स्थिति को देख चिचित हो रहे हैं। वहीं कालेज प्रबंधन पर अखिल भारतीय छात्र संगठन के नेताओं ने आरोप लगाया है कि इस गंभीर बीमारी के बाद भी घोर लापरवाही बरती जा रही है। मरीजों की सहीं जानकारी नहीं दी जा रही है। हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं से वे लगातार संपर्क में हैं दो दर्जन से अधिक छात्राओं की तबियत भी खराब हो रही है इसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन द्वारा मनमानी की जा रही है, अंदर आने नहीं दिया जा रहा है, पीडि़तों से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है।

इंचार्ज प्रिंसिपल मैडम का कहना है कि हमारे यहां कोई अव्यवस्था नहीं है। अभी तक 6 छात्राओं को पॉजीटिव पाया गया है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पर आई हुई थी सभी का जांच किया जा चुका है। हमारे यहां एक कमरे में तीन छात्रों को रखने की व्यवस्था की गई है लगभग 276 छात्राएं यहां अध्ययनरत है। एबीपी के नेताओं का कहना है कि लगभग 20 से ज्यादा छात्राएं संक्रमित है, अंदर उपस्थित छात्राओं के माध्यम से हमे जानकारी मिली है।
https://youtu.be/KQnzBr_Ui4M
इस मामले में इंचार्ज प्रिसिंपल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्दी खासी और बुखार पीडि़त छात्राओं की जांच की गई है। अभी तक 6 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई है। एक साथ हम छात्राओं को चेकअप कराने नहीं ले जा सकते, महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की गई है। चंदन केसरी के संवाददाता को छात्राओं से चर्चा करने की अनुमति दी गई। अंदर का नजारा देखने लायक था एक साथ छात्राएं एकत्र होकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ लामबंद दिखाई दे रही थी।
https://youtu.be/ubSlf07ovto

चूंकि कोरोना संक्रमण का मामला है और कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्राओं से मिलने जुलने पर प्रतिबंध लगाया गया है इसलिये हम छात्राओं से बातचीत नहीं कर पाये। कालेज परिसर के बाहर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नेता उपस्थित थे। ये छात्र नेता कालेज प्रबंधन पर लगातार लारवाही का आरोप लगा रहे हैं, छात्र नेताओं का कहना है कि अगर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा हमारी बात नहीं मानी गई तो हम आंदोलन करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!