बिलासपुर जिले में कोरोना की रफ्तार हुई कम, लॉकडाउन का दिख रहा असर

बिलासपुर. प्रदेश में  रविवार को 1 दिन में संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या गिरकर 3306 तक पहुंची. जबकि आज 1 दिन में इसके दोगुने से अधिक 7232 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज किए गए।बिलासपुर में आज 1 दिन में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के नीचे होकर 89 तक पहुंचा, जबकि बिलासपुर में आज 1 दिन में 7 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।प्रदेश में कुल 92 मौतें दर्ज की गई। जिनमें से सर्वाधिक रायपुर में 12 जांजगीर-चांपा में 9 रायगढ़ में 8 बिलासपुर में सात दुर्ग में 7 राजनांदगांव में तीन और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मौत की जानकारी मिली है।आज प्रदेश के रायपुर में 1 दिन में 152 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि बिलासपुर में 100 से कम 89 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वही दुर्ग में 97 राजनांदगांव में 50 रायगढ़ में 216 कोरबा में 81 जांजगीर-चांपा में 225 मुंगेली में 147 और गौरेला पेंड्रा मरवाही में 86 नए संक्रमित मरीज आज एक दिन में मिले हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!