February 8, 2025

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने बिलासपुर-गेवरा रोड के मध्य विंडो ट्रेलिंग एवं कुसमुंडा व दीपका कोल साईडिंग का किया निरीक्षण

बिलासपुर. वी.के. त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड का तीन दिवसीय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दौरे के अंतिम दिन आज उन्होने बिलासपुर-गेवरा रोड के मध्य विंडो ट्रेलिंग तथा कुसमुंडा एवं दीपका कोल साईडिंग का निरीक्षण किया । इस दौरान उनके साथ  आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित रेलवे व साउथ ईस्ट कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारीगण उपस्थित थे । दौरे के प्रथम दिन दिनांक 09 जुलाई को उन्होने ब्रजराजनगर स्थित महानदी कोल साईडिंग एवं ईब वैली कोल लोडिंग एरिया का निरीक्षण किया था । दौरे के दूसरे दिन दिनांक 10 जुलाई को उन्होने झारसुगुड़ा से बिलासपुर के मध्य विंडो ट्रेलिंग कर मल्टीट्रेकिंग कार्यों का निरीक्षण तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर में महाप्रबंधक, एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे आधारभूत संरचना के विकास कार्यों, महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं, यात्री सुविधाओं तथा रेल परिचालन से संबन्धित  कार्यों की समीक्षा किया था ।
दौरे के अंतिम दिन आज दिनांक 11 जुलाई 2022 को उन्होने बिलासपुर-गेवरा रोड के मध्य विंडो ट्रेलिंग कर इस रेल सेक्शन का जायजा लिया । इसके पश्चात उन्होने कोरबा क्षेत्र स्थित कुसमुंडा एवं दीपका कोल साईडिंग का  निरीक्षण किया । दीपका कोल साईडिंग के निरीक्षण के दौरान उन्होने साइलो लोडिंग सिस्टम का जायजा लिया । श्री वी.के. त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड ने सायलो लोडिंग का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान श्री त्रिपाठी ने विभिन्न अवसंरचना  विकास से संबन्धित कार्यो के प्रगति की समीक्षा भी किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निगम कमिश्नर ने विकास भवन में मारा छापा,समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले 9 कर्मियों को नोटिस
Next post पुलिस महानिरीक्षक ने थाना में लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने दिये निर्देश
error: Content is protected !!