May 9, 2024

छत्तीसगढ़ में भाजपा के वर्तमान 9 में से 7 सांसदों की टिकट काटना, स्पष्ट करता है कि मोदी सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश चरम पर है

बृजमोहन अग्रवाल और सरोज पांडे बली का बकरा बनाए गए
 

रायपुर. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के वर्तमान 9 लोकसभा सांसदों में से 7 सांसदों की टिकट काटने का सीधा तात्पर्य यह है कि भारतीय जनता पार्टी भी मान चुकी है कि केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी चरम पर है और अब यह भाजपा नेताओं के नियंत्रण से बाहर हो चुका है। मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और अडानी परस्त नीतियो के कारण जनता का आक्रोश भाजपा और केंद्र मोदी सरकार के खिलाफ है। अब भारतीय जनता पार्टी केंद्र की मोदी सरकार की वादाखिलादी और 10 साल की नाकामी को ढकने के लिए अपने वर्तमान सांसदों पर ठीकरा फोड़ा गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के सबसे ज्यादा बार जीतने वाले विधायक और प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को प्रदेश की राजनीति से बाहर करने रायपुर लोकसभा से उम्मीदवार बनाकर बली का बकरा बनाया गया है। उसी तर्ज पर सरोज पांडे जिसे राज्यसभा भेजे जाने की उम्मीद थी, सरोज पांडे का राजनीतिक क्षेत्र दुर्ग जिला रहा है, उसे भी कोरबा से टिकट देकर मार्गदर्शक मंडल में डाल कर राजनीति से बाहर करने का षड्यंत्र रचा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल में हिमस्खलन: कुल्लू-मनाली मार्ग बंद, बिजली सप्लाई ठप
Next post मोदी की गारंटी फेल किसानों को नहीं मिला एक मुश्त धान की कीमत 3100 रु. प्रति क्विंटल
error: Content is protected !!