January 31, 2023
देवनगर में 33 ब्लॉक से बनेगी चकाचक सड़क, गर्मी में धूल तो बरसात में कीचड़ से मिलेगी मुक्ति
बिलासपुर. आगामी बरसात से पहले पहले देवनगर छोटे कोनी में रहने वाले नागरिकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। मुख्य मार्ग से मुख्य मार्ग से देवनगर तिराहा तक 33 लाख 40 हजार रुपए की लागत से चकाचक सड़क बनेगी। महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन और एमआईसी सदस्यों ने सोमवार को इस निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। नगर निगम के नए क्षेत्र नए क्षेत्र छोटे कोनी वार्ड क्रमांक 6 7 विद्यासागर नगर स्थित मुख्य मार्ग से लेकर देवनगर तिराहा तक की सड़क जर्जर है। बरसात में इस सड़क पर पानी भर जाता है। साथ ही कीचड़ हो जाती है, जिससे आवागमन करने में नागरिकों को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। जब कोनी पंचायत थी, तब से नागरिक इस समस्या से निजात दिलाने की मांग करते आ रहे हैं। नगर निगम में शामिल होने के बाद देव नगर के नागरिकों को आस जगी कि अब उन्हें इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने वार्ड पार्षद और एमआईसी सदस्य मनीष गढ़ेवाल के माध्यम से यहां पर सड़क बनवाने की मांग मेयर श्री यादव से की। मेयर के निर्देश पर नगर निगम द्वारा बनाए गए प्रस्ताव पर राज्य शासन ने सड़क निर्माण के लिए राशि मंजूर की है। भूमिपूजन के अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, जोन कमिश्नर राजकुमार मिश्रा और वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
महापौर निधि से बनाई जाएगी बाउंड्रीवॉल
वार्ड क्रमांक 67 स्थित ठाकुर देव प्रांगण में सार्वजनिक मंच बनाया गया है जहां समय-समय पर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। बाउंड्रीवॉल नहीं होने के कारण आयोजन करने में असुविधा होती है। वार्ड पार्षद की मांग पर महापौर श्री यादव ने बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए अपनी निधि से 800000 स्वीकृत किए हैं। महापौर और सभापति ने सोमवार को इस निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया।
वार्ड क्रमांक 30 में बनेगी आरसीसी नाली
वार्ड क्रमांक 30 स्थित संतोष भवन के पीछे की नाली काफी पुरानी है। जर्जर होने के कारण नाली से गंदा पानी निकासी करने में असुविधा होती है। गंदा पानी सड़क पर बहने से नागरिकों को भी परेशानी होती है। वार्ड पार्षद विनोद सोनी की मांग पर महापौर श्री यादव द्वारा पत्र व्यवहार करने पर राज्य शासन ने नाली निर्माण के लिए 850000 स्वीकृत किए हैं। भूमिपूजन के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक भंडारी राजेश नागपुरे इंजीनियर सोमशेखर भूषण पैकरा आदि मौजूद रहे।