व्यवसाय और आध्यात्मिकता को जोड़कर सफलता का नया मार्ग दिखाते देविदास श्रावण नाईकरे

मुंबई/अनिल बेदाग : श्री.देविदास श्रावण नाईकरे एक ऐसे व्यक्तित्व , जिन्होंने व्यवसाय और आध्यात्मिकता को एक साथ जोड़कर सफलता का नया मार्ग दिखाया है। अभी हाल ही में उन्होंने अपने देश के व्यावसायिकों को प्रोत्साहन देने के लिए और व्यवसाय मे आगे बढने के लिए अवॉर्ड फंक्शन आयोजित किया किया जिसमे 40 से भी ज्यादा उद्यमियों को चीफ गेस्ट सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी जी के हाथों से सन्मानित किया गया। इसमे बॉलीवूड स्टार अली खान जी और मशहूर संगीतकार दिलीप सेन भी उपस्थित  थे.
श्री देविदास नाईकरे ने अपने भारत देश के उद्यमीकों प्रेरित करने के लिए  दो भाषा इंग्लिश और हिंदी में भारत मे पहली बार डेरिंग के उपर 12 प्रेरणादायक पुस्तकें लिखी हैं, जो हजारों युवाओ और उद्यमियों को आत्म-विकास और सफलता की राह दिखा रही हैं। उनका ज्ञान और अनुभव उनके पांच महान गुरुओं की शिक्षाओं से समृद्ध हुआ है, जिन्होंने उन्हें सही दिशा में सोचने और कार्य करने की प्रेरणा दी। श्री नाईकरे का मानना है कि केवल धन कमाना ही असली सफलता नहीं है, बल्कि हमारे अंदर की शांति और स्पष्ट सोच भी उतनी ही जरूरी है। वे सकारात्मक सोच, माइंडफुलनेस और आध्यात्मिक तकनीकों को आधुनिक व्यवसायिक रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं। उनकी कोचिंग विधियां उद्यमियों और व्यवसायियों को तेजी से आगे बढ़ने और संतुलित जीवन जीने में मदद करती हैं।
उनकी सबसे अनोखी विशेषता यह है कि वे साधारण व्यक्तियों को, उद्यमियों को असाधारण व्यवसायियों में बदलने की क्षमता रखते हैं। वे मेडिटेशन, माईंडसेट और प्राचीन आध्यात्मिक तकनीकों को आधुनिक व्यवसायिक रणनीतियों के साथ जोडकर अपने देश के स्टार्टअप  व्यवसाय या प्रॉब्लेम में फसे हुए उद्यमियों के मन को मजबूत और केंद्रित करते है। यही कारण है कि उनके बिजनेस वर्कशॉप और कार्यशालाओं में हजारों लोग, उद्यमी और छात्र भाग लेते हैं, जो न केवल अपने करियर में बल्कि अपने जीवन में हेल्थ वेल्थ रिलेशनशिप हॅप्पीनेस पीस ऑफ माईंड और सफलता प्राप्त करते हैं।
अपने करियर में अब तक वे 30 से अधिक राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं, जिनमें यंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड (2022), महाराष्ट्र बिजनेस आइकॉन अवार्ड (2023), और श्री महात्मा गांधी राष्ट्रीय सम्मान पुरस्कार (2023) शामिल हैं। ये सम्मान उनकी व्यावसायिक उपलब्धियों और समाज में उनके योगदान को दर्शाते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!