ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने तीन सदस्यीय फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी का किया गठन
बिलासपुर. 29 अक्टूबर को कुछ पार्षद ,एल्डर मेंन और ब्लाक कांग्रेस कमेटी 04 द्वारा ज़िला शहर कांग्रे कमेटी केअध्यक्ष विजय पांडेय को शिकायत पत्र दिया गया ,जिसमे ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अकबर खान द्वारा सिविल लाइन थाने में बैठकर शहर विधायक शैलेष पांडेय को एवं एक पत्रकार को असंवैधानिक शब्दो का प्रयोग के साथ गाली गलौज करने की बातों का उल्लेख किया गया है साथ ही सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो का फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है , विषय की गम्भीरता को देखते हुए ,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने उक्त घटना से प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को अवगत कराया । अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि जांच कमेटी का गठन कर जांच कराए और जांच रिपोर्ट से अवगत कराने के लिए कहा । इसी के परिपालन में शहर कांग्रेस कमेटी ने तीन सदस्यीय फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी काआज गठन कर दिया है और कमेटी को 15 दिवस के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है , कमेटी के अध्यक्ष पूर्व महापौर राजेश पांडेय, होंगे और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव और पूर्व महिला कांग्रेस शहर की अध्यक्ष और पार्षद श्रीमती सन्ध्या तिवारी को सदस्य बनाया गया है ।