April 9, 2021
छियासी वर्षीय बुधवारा बाई थवाईत ने लगवाई वैक्सीन
चांपा. सरकार द्वारा कोवि शील्ड वैक्सीन लगाए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। वैक्सीन लगवाने के बाद कई लोगों को बुखार आने हाथ पैर मे दर्द होने जैसी शिकायत के बाद कई लोग वैक्सीन लगवाने के लिए कतरा रहे है और कई लोग खुशी खुशी वैक्सीन लगवा रहे है । इसी बीच कदंब चौक निवासी छियासी वर्षीय श्रीमती बुधवारा बाई थवाईत ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवा कर जागरूकता का मिशाल पेश किया है। गांधी भवन मे बने अस्थाई टीकाकरण केन्द्र मे आज बुधवारा बाई अपनी पोती के संग जाकर वैक्सीन लगवाई। बुधवारा बाई का कहना है कि जब सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त मे टीका लगाया जा रहा है तो हर आदमी को टीका लगवाना चाहिए बुखार आदि आने से घबराना नहीं चाहिए । बुधवारा बाई बताती है कि पहले भी कई बिमारियों की रोकथाम के लिए टीका लगाया जाता था जिससे बुखार कई दिनों तक रहता था। शरीर मे टीका का निशान स्थायी रुप से बन जाता था अब तो टीका लगाना और लगवाना बहुत आसान हो गया है। और शरीर में निशान भी नहीं बनता ।