गरीब रथ एक्सप्रेस का अतर्रा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले अतर्रा रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 12535/ 12536 लखनऊ-रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा दिनांक 19 अक्टूबर, 2023 से प्रदान की जा रही है । दिनांक 19 अक्टूबर, 2023 से लखनऊ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ का अतर्रा रेलवे स्टेशन में 18.42 बजे पहुचकर 18.44 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 20 अक्टूबर, 2023 से रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ का अतर्रा रेलवे स्टेशन में 23.38 बजे पहुचकर 23.40 बजे रवाना होगी ।