September 19, 2024

गरीब रथ एक्सप्रेस का अतर्रा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले अतर्रा रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 12535/ 12536 लखनऊ-रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा दिनांक 19 अक्टूबर, 2023 से  प्रदान की जा रही है । दिनांक 19 अक्टूबर, 2023 से लखनऊ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ का अतर्रा रेलवे स्टेशन में 18.42 बजे पहुचकर 18.44 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 20 अक्टूबर, 2023 से रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ का अतर्रा रेलवे स्टेशन में 23.38 बजे पहुचकर 23.40 बजे रवाना होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बर्खास्त से बहाल होने वाले स्वास्थ कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का वेतन शीघ्र देने की मांग
Next post मस्तूरी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य चांदनी भारद्वाज हुई Jccj में शामिल
error: Content is protected !!