May 5, 2024

राज्यपाल अनुसुइया उइके करेंगी छतीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग के सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ

बिलासपुर. चेट्रीचण्ड व हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में छतीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग सेवा पखवाड़ा मनाने जा रहा है जिसकी शुरुआत युवा जागरूकता अभियान से 13 मार्च को होगी। संस्था के प्रदेश अध्य्क्ष सीए अमित चिमनानी व महासचिव महेश आहूजा ने बताया कि राष्ट्र का निर्माण अब युवाओ के हाथ है अतः उनका स्वस्थ रहना व राष्ट्र सेवा व समाज सेवा के कार्यो से जुड़ना बेहद आवश्यक है।इन्ही उद्देश्यों की पूर्ति हेतु संस्था 13 मार्च को युवा जागरूकता सम्मेलन करने जा रही है जिसकी मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके होंगी। संस्था के सदस्यों ने इस विषय पर राज्यपाल से मुलाकात भी की।राज्यपाल महोदया ने संस्था के कार्यक्रम के उद्देश्य को सराहा व कहा युवा पीढ़ी को अगर सही समय पर दिशा मिल जाये तो कोई गलत रास्ते पर नही जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के पीठाधीश्वर पूज्य संत युधिष्ठिर लाल व पूज्य सिंधु अमर धाम के पीठाधीश पूज्य संत लाल दास युवाओ के दिशा देने आशीर्वादक उपस्तिथि देंगे।पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी विशेष अतिथि होंगे।संस्था के प्रदेश अध्य्क्ष सीए अमित चिमनानी ने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के तहत डॉ यूसुफ मेनन कैंसर रोग व डॉ वरुण अग्रवाल किडनी रोगों से बचने के उपाय बताएंगे।राज्यपाल से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में सीए अमित चिमनानी, राजेश गुरनानी,राजेश पोपटानी,महेश आहूजा,प्रकाश कुकरेजा, प्रेम प्रकाश मध्यानी, मोहन होतवानी, जितेंद्र शादीजा ,प्रनीत सुंदरानी,विजय लहरवानी व विशेष सहयोगी निकेश बरड़िया माजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महाशिवरात्रि पर्व – अंदर की ओर मुड़ना” ही मनुष्यों के कल्याण और मुक्ति का इकलौता साधन है : महेश अग्रवाल
Next post सीपत (चमेटा) के श्री पतेश्वर शिवालय में शांता फॉउंडेशन ने किया प्रसाद वितरण
error: Content is protected !!