हटिया एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा

बिलासपुर. रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा हटिया एवं छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल) के बीच 02406/02405 हटिया-छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल)- हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से 11, 18 एवं 25 जून, 2021 को एवं विपरीत दिशा में भी प्रत्येक रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज (टर्मिनल) से 13, 20 एवं 27 जून, 2021 को इस गाड़ी का परिचालन होगा । इस गाड़ी में 16 स्लीपर, 02 पावरकार एवं 02 एलएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे । केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा । इस गाड़ी का विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है।
बेलिया फाटक आवश्यक ट्रैक मरम्मत कार्य हेतु बंद रहेगी : रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जैतहरी-छुलहा स्टेशनों के मध्य किमी. 860/08-10 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके-56 (बेलिया फाटक) को, दिनांक 05 जून 2021 रात्रि 08 बजे से 06 जून 2021 प्रातः 08 बजे तक आवश्यक ट्रैक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान छोटी वाहनों के यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था छुलहा यार्ड किमी. 862/23-25 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या बीके-58 छुलहा फाटक में बने एलएचएस (अंडरब्रिज) से उपलब्ध है।