December 4, 2024

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले की पांच महिला मेटों का सम्मान

बिलासपुर.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में मनरेगा योजना में कार्यरत् पांच महिला मेटों को मंथन सभाकक्ष में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिंहदेव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश एस मौजूद थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि हर महिला को आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहिए। श्री सिंहदेव ने कहा कि पंचायतराज कानून के नए स्वरूप में स्थापित होने के बाद महिलाओं की सशक्त मौजूदगी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने अपनी क्षमता, योग्यता और हौंसलों से हर क्षेत्र में अपना मुकाम बनाया है। उनकी भागीदारी के बिना हम समग्र विकास की कल्पना नहीं कर सकते। महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम होनेे के साथ-साथ घर-परिवार को शिक्षित तथा संस्कारवान बनाकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास के हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान और मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीश एस द्वारा मनरेगा में कार्यरत् पांच मेट महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मनरेगा के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जिला पंचायत सीईओ हरिश ने किया आत्मानंद इंग्लिश स्कूल का निरीक्षण
Next post प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल को
error: Content is protected !!