April 9, 2023
निशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर आज से पुलिस स्टेडियम में
बिलासपुर. जिला ताइक्वांडो संघ बिलासपुर द्वारा निशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 10 अप्रैल से 25 अप्रैल तक पुलिस स्टेडियम में लगाया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि आत्मरक्षा से संबंधित विभिन्न कलाओं की जानकारी एवम प्रतियोगिता में भाग वाले खिलाड़ियों को फाइट से संबंधित विभिन्न विधाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। उक्त शिविर में प्रशिक्षण वरिष्ठ कोच राजकुमार शर्मा एवं सहायक कोच के रूप में यशब दास के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षण शिविर प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक एवं सायंकाल 5:00 से 7:30 तक के आयोजित किए जाएंगे।