October 3, 2022
सेवा सप्ताह का दूसरा दिन गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती एवं स्वास्थ शिविर कार्यक्रम सम्पन्न
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के तत्वाधान मे सेवा सप्ताह अंतर्गत दूसरे दिन मे सुबह 06 बजे से 07 बजे तक गाँधी जी एवं शास्त्री जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं उसके बाद दोपहर 02 से 05 बजे तक स्व. रमाशंकर तिवारी जी के स्मृति में विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे क्लब संरक्षक ला. डॉ. के के श्रीवास्तव,ला. डॉ विनोद तिवारी,क्लब अध्यक्ष ला. डॉ. पी के .शर्मा,क्लब जनक उत्तम अग्रवाल,ला.डॉ.आर के यादव,ला.डॉ.लव श्रीवास्तव, ला.डॉ.ज्योति जायसवाल,ला.ऋतु सिंह,ला. सरिता यादव,ला.डॉ अवनीश त्रिपाठी,ला नरेंद्र सिंह चंदेल, ला.नीलिमा फ्रांसिस,ला.बी डी महंत,ला.ऋतु बुंदेला,सुक्रिता साहू,डॉ.सोनाली दास,जित्तू साहू, नरेन्द्र साहू,सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष सहयोग रहा।*