January 25, 2025

आरपीएफ ने लगभग 8 लाख नकद सहित चांदी के आभूषण किये जब्त

बिलासपुर. जिले में विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अन्य जिले एवं राज्यों से आने वाले अवैध नकद और सामग्री जब्ती कर लगातार कार्रवाई की जारी है। आरपीएफ द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन बिलासपुर से संदिग्धों की जांच कर उनसे लगभग 8 लाख कैश एवं चांदी के आभूषण जब्त किये। कार्रवाई के क्रम में भाटापारा निवासी अशोक अग्रवाल से 3 लाख 42 हजार रूपये नगद मिले। उनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा इन रूपयों के संबंध में किसी भी प्रकार की सही जानकारी नहीं दी गई। इसी प्रकार महाराष्ट्र के ओमप्रकाश बिश्नोई से 3 लाख रूपये नकद एवं जिले के करहीपारा निरतू निवासी श्री रोहित कुमार लोनिया से 1 लाख 50 हजार एवं 967 ग्राम चांदी के आभूषण जब्त किये गये। आरपीएफ की टीम ने सभी प्रकरणों को एफएसटी टीम को कार्रवाई के लिए सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जीवन के लिए रक्तदान, लोकतंत्र के लिए मतदान प्राणवायु – कलेक्टर
Next post VIDEO: बदहाल सिम्स की व्यवस्था को देखने वाला कोई नहीं, शहरवासी परेशान-उज्वला
error: Content is protected !!