May 1, 2024

महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर विद्यालय में लगाई गई यातायात की पाठशाला

बिलासपुर. जिला पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश में यातायात बिलासपुर के द्वारा लगातार शैक्षणिक संस्थानों में यातायात की पाठशाला लगाकर विद्यार्थियों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है इस क्रम में यातायात के प्रभारी डीसीपी संजय साहू ने बताया कि आज स्थानीय महारानी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में यातायात जिला रोड सेफ्टी सेल के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे, आरक्षक शैलेंद्र एवं भुवनेश्वर के द्वारा यातायात की पाठशाला लगाई गई I इस पाठशाला में छात्राओं के विशाल समूह को सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई I इसके अंतर्गत सड़क में प्रवेश करने के नियम, सड़क में चलने के नियम, सड़क दुर्घटना के कारण, निवारण यातायात, संकेत बोर्ड और गुड समैरिटिन की जानकारी दी गई तथा छात्राओं से यातायात संबंधी प्रश्न भी पूछे गए और सही उत्तर बताने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया आरक्षक शैलेंद्र ने यातायात पर आधारित फिल्मी पैरोडी भी सुना कर बच्चों को मोहित किया कार्यक्रम के अंत में सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ने छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति निष्ठावान होने की शपथ भी दिलाई I
संस्था की प्राचार्य डॉ.कैरोलाईन सतूर  ने यातायात के इस अभियान को देश के भावी पीढ़ी के  इन छात्रों के लिए बेहद उपयोगी बताया एवं यातायात टीम का आभार व्यक्त किया .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सेंदरी पुल पर अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार की मौत
Next post बस्तर के विकास को गर्त में ले जाने काम कांग्रेस सरकार ने किया है : कौशिक
error: Content is protected !!