April 25, 2024

शहर में फिर से शुरू हुआ गैंगवार, युवक पर जानलेवा हमला, 4 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. शहर के पुराने बदमाश मैडी गिरोह के आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। तारबाहर क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला किया गया है। घटना का पूरा दृश्य सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। गुंडा बदमाशों का आतंक शहर में खुलेआम चरम पर है। पुराने बदमाश मेडी और वसीम खान के गैंग के बीच जानलेवा हमला हुआ है। पुलिस के डर से बेखौफ बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर एक युवक पर हमला किया। उसे जान से मारने की कोशिश भी की गई। लेकिन वो बच गया। यह पूरी वारदात घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
वारदात शनिवार रात करीब 1:30 बजे के आसपास हैवंस पार्क इलाके में हुई है। तारबहार थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हमलावरों की पहचान भी कर ली गई है। सभी बिलासपुर शहर के पुराने बदमाश हैं। हमला भास्कर वर्मा नाम के युवक पर किया गया। बुरी तरह से घायल वर्मा का हाथ फ्रैक्चर है।
न्यायधानी से देर रात दो गुटों के बीच गैंगवार की घटना सामने आई है जहां पुरानी रंजिश के चलते दो गुट हुए आमने सामने हो गए और एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए फरसा और अन्य हथियार के साथ हमला कर उसे घायल कर दिया गया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। इस घटना के बाद घायल युवक को आनन फानन में इलाज के अस्पताल ले जाया गया। जहा उसका इलाज चल रहा है।
दरअसल पूरा मामला पुराने बस स्टेंड के पास स्थित होटल हैवेन्स पार्क के सामने की है। बार में चकरभाठा क्षेत्र के रहने वाले भास्कर वर्मा अपने दोस्तो के साथ आया था। शहर के ही दूसरे गुट अपनी किसी पुरानी रंजिश को भुनाने के लिए ताक में बैठे हुए थे। जैसे ही युवक बार से बाहर आया उसके ऊपर दस से पंद्रह लोग हाथ में हथियार लिए उसके ऊपर टूट पड़े और उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर वहा से भाग खड़े हुए।घटना के बाद घटना स्थल में खून के दाग और कुछ हथियार भी पड़े हुए मिले।जिससे यह तो स्पष्ट होता हैकि घटना को अंजाम देने वाले किसी बड़ी घटना करने का प्लान कर आए थे।
घटना को लेकर तारबहर के थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि नवीन गोस्वामी निवासी चकरभाटा ने स्नढ्ढक्र दर्ज कराई है उसने बताया कि शनिवार की रात हैवन्स पार्क होटल के सामने पीड़ित भास्कर वर्मा को पुरानी रंजीश की वजह से बदला लेने के लिए एक राय होकर फरसा नुमा हथियार से मारने के नियत से वार करने पर गंभीर चोट आने से इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना क्रम में तत्काल घटना में संलिप्त चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है और मामले की जांच जारी है।
मामले में पुलिस ने काव्य गढ़ेवाल पिता उमेश गढ़ेवाल निवासी कोनी, सिद्धार्थ शर्मा पिता राकेश शर्मा निवासी राजेंद्र नगर सिविल लाइन, प्रिंस शर्मा निवासी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तारबाहर, आयुष मराठा, कुदुदंड को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े को परिवार सहित जान से मारने की धमकी, सिविल लाइन में अपराध दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेसी
Next post विश्व थैलेसीमिया दिवस पर बिलासपुर में किया गया वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
error: Content is protected !!