
पाचन को सही रखती है हरी धनिया, जानें इसके जबरदस्त फायदे
हरा धनिया ना केवल खाने का स्वाद बढ़ा देता है, बल्कि इसकी खुशबू भी बहुत रिफ्रेशिंग होती है. हरे धनिए की पत्तियों में कई ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर लो करने में मददगार साबित होते है. आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर या टाइप टू डायबिटीज की समस्या है, वे हरे धनिया का सेवन जरूर करें.
हार्ट की सेहत के लिए फायदेमंद हरा धनिया
डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि हरा धनिया की पत्तियों में विटामिन्स और प्रोटीन के अलावा कैल्शियम, आयरन और मैंगनीज भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बल्ड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसके नियमित सेवन से दिल से जुड़ी समस्याओं और स्ट्रोक आने की आशंका कम हो जाती है.
हरा धनिया पत्ती के फायदे
- हरा धनिया में भरपूर फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो डाइजेशन को बेहतर रखते हैं.
- ये मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने और ब्लोटिंग व कब्ज दूर रखने में भी फायदेमंद है.
- धनिए की पत्ती में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट स्ट्रेस यानी तनाव कम करने में मददगार होते हैं.
- इसके सेवन से एंजायटी की समस्या को खत्म किया जा सकता है.
- हरा धनिया खाने से मेमोरी को भी बूस्ट किया जा सकता है.
- ब्लड में ग्लूकोज लेवल को नियमित करने के लिए भी धनिए की पत्ती काफी फायदेमंद है.
ऐसे करें डाइट में शामिल
इसे सब्जी को गर्निश से लेकर चटपटी चटनी बनाकर भी खाने में शामिल किया जा सकता है.
More Stories
दुर्लभ कैंसर रोगियों के लिए उपचार और उम्मीद की नई किरण
अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई ने शुरू किया रेयर-केयर क्लीनिक मुंबई /अनिल बेदाग. दुर्लभ (रेयर) कैंसर के साथ जुड़ी अनिश्चितता और...
अपोलो सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से सम्मानित
नवी मुंबई /अनिल बेदाग. अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई प्रतिष्ठित नवभारत हेल्थ केयर समिट एंड अवॉर्ड्स 2024 में मुंबई के सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल...
कंप्रेशन थेरेपी से किया जाता है वेनस अल्सर का उपचार-डॉक्टर शिवराज इंगोले
मुंबई /अनिल बेदाग. वेनस अल्सर, जिसे वैरिकोज अल्सर भी कहा जाता है, एक प्रकार का घाव है जो पैरों पर...
अमृतांजन हेल्थकेयर का नया अभियान हर दिन दयालुता के कार्यों का जश्न
चेन्नई. ऐसी दुनिया जो अक्सर तनावपूर्ण महसूस कर सकती है, अमृतांजन, पीढ़ियों से दर्द प्रबंधन में एक विश्वसनीय नाम, हमें दयालुता के सरल...
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंतऔर डॉक्टर 365 के डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने पंढरपुर में ‘महाआरोग्य शिविर’ की घोषणा की
मुंबई /अनिल बेदाग. बई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ....
‘केएफसी’ गर्मियों से राहत देने के लिए लाया है समर बेवरेजेस की नई रेंज
मुंबई /अनिल बेदाग. पूरे देश में बढ़ते तापमान के साथ, हर कोई यही जानना चाहता है कि इस तपती गर्मी...