October 16, 2021
अवैध देशी शराब बिक्री करने पर हिर्री पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर. अवैध देशी प्लेन शराब को आरोपी द्वारा क्षेत्र में खपाने की थी योजनाl कुल 112 पाव 20 180 बल्क लीटर कीमती 8960 रूपये का शराब जप्त आरोपी को रिमाण्ड पर भेजा गयाlविवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.102021 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम अमसेना का महेश्वर साहू अपने घर में भारी मात्रा में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु रखा है। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया दिये निर्देशन पर हिर्री पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम अमसेना के महेश्वर साहु के घर घेरा बंदी कर रेड किया महेश्वर साहू घर में उपस्थित मिला घर की तालाशी लेने पर घर अंदर सिढी के नीचे छिपा कर रखे एक मटमैला रंग के बैग में भरा देशी शराब कुल 112 पाव मिला महेश्वर साहू को शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पूछे जाने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 1 k 34 (2) 59 k आब एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत दिनांक 16.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।आरोपी महेश्वर साहू पिता गुरुदेव साहू उम्र 25 साल सा अमसेना थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग.