हास्य हर्बल ने मनाया सावन उत्सव काजल बनी सावन सुंदरी

बिलासपुर. रविवार शाम हास्य हर्बल योग की समस्त महिला सदस्यों द्वारा सावन सुंदरी उत्सव मनाया गया,जिसमें सर्व प्रथम सावन के गीतों पर खूब डांस किया गया, तत्पश्चात प्रोग्राम के जो जज तय किये गये थे उनके द्वारा सभी पार्टीसिपेट करने वाली महिलाओं से सावन व हरियाली से संबंधित सवाल किये गये,उसके बाद हर पार्टीसिपेंट को आधे मिनट के फिल्मीं गाने पर डांस भी कराया गया,जिसमें लगभग सभी महिलाओं ने अच्छा परफाम किया,लेकिन  काजल मधुकर का बेहतरीन परफॉर्मेंस देख कर जजेस द्वारा उन्हें ही सावन सुंदरी का खिताब दिया गया,और उन्हें सावन सुंदरी का ताज पिछले साल की सावन सुंदरी  रजनी गुप्ता द्वारा पहनाया गया, कार्यक्रम के अंत में डिनर के पहले क्लब से सभी सदस्यों द्वारा फिल्मी गानों पर डांस भी किया गया, फैसला देने वाले जज जिन्होंने बड़ी समझदारी व सूझबूझ से निर्णय लेते हुए  काजल मधुकर को चुना,जो कि हास्य हर्बल योग की जुम्बा ट्रेनर भी है,अंत में जजेस  शंकर मिश्रा,  परमेश्वर तिवारी,  संतोष गुप्ता द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया,कार्यक्रम के दौरान हास्य हर्बल योग के सभी सदस्य उपस्थित रहे, कार्यक्रम रोट्री क्लब में किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!