दिनभर बिजी रहने की वजह से नहीं मिलता टाइम, तो घर पर ही 10 मिनट करे ये एक्सरसाइज
पूरे संसार में योग ही एकमात्र ऐसी चीज है जिसके साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। अगर आप शरीर को सुडौल बनाने के लिए योग व एक्सरसाइज के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं या फिर आप अपने कामों में बहुत ही व्यस्त रहते हैं तो यह अभ्यास आपके लिए ही है।
योग और एक्सरसाइज जीवन को सुंदर बनाने के लिए और स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही अच्छे होते हैं। योग आपको शरीर में ताजगी का अनुभव कराता है और पूरे दिन आपको ऊर्जा से परिपूर्ण रखता है। योग से हमें सदा लाभ ही मिलता है और इसके नुकसान कभी देखने को नहीं मिलते हैं। पूरे संसार में योग ही एकमात्र ऐसी चीज है जिसके साइड इफेक्ट नहीं होते हैं।
अगर आप शरीर को सुडौल बनाने के लिए योग व एक्सरसाइज के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं या फिर आप अपने कामों में बहुत ही व्यस्त रहते हैं, तो यह अभ्यास आपके लिए ही है जो आपके शरीर की पूरी एक्सरसाइज सिर्फ 10 से 20 मिनट में ही करवा देगा। इसलिए ध्यान से नीचे पढ़ते रहें।
मुंह के लिए कसरत

इसे करने के लिए आप अपने पैरों के बीच थोड़ी दूरी बना लें, फिर आप अपने कमर को दाएं से बाएं और फिर उसी प्रकार बाएं से दाएं की तरफ एक गोलक की तरह घुमाएं। इससे आपके पूरे कमर की एक्सरसाइज होती है। इसके बाद आप कमर से आगे की तरफ ज्यादा से ज्यादा झुककर अपने पैरों को छुएं और फिर पीछे की तरफ ज्यादा से ज्यादा झुकने की कोशिश करें, इसे 10 बार तक दोहराएं।
घुटनों के लिए कसरत

पैरों के लिए कसरत

आप खड़े होकर अपने एक पैर को बाहर की तरफ निकालें और फिर उसे टखने (ankle) से 10 बार दाएं से बाएं और बाएं से दाएं की ओर घुमाएं। उसी प्रकार दूसरे पैर से भी 10 बार दाएं से बाएं की ओर फिर इसके विपरित बाएं से दाएं की ओर घुमाएं। इसके कारण आपके पैरों में लचीलापन आता है जो आपको किसी भी परिस्थिति में चलाने में सहायक होता है। इसके बाद आप 10 से 15 बार दंड बैठक (squats) लगाएं, जो आपके पूरे शरीर को एक साथ कसरत कराता है।