आवश्यक सूचना : यूक्रेन में फंसे देशवासियों के लिए सरकार ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

जैसा कि आप सभी जानते हैं यूक्रेन और रूस के मध्य स्थिति गंभीर होती जा रही हैं हवाई सेवा एवं अन्य सेवा पूर्णतया बंद हो गई हैं जबकि हमारे कई भारतीय बंधु एवं विद्यार्थी वहां पर फंसे हुए हैं भारत सरकार उनको वहां से सुरक्षित वापस लाने के लिए सक्रिय है। कल यूक्रेन में फंसे छात्रों ने मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन से मदद की गुहार लगाई । संस्था ने तत्काल कार्यवाही करते हुए विदेश मंत्रालय भारत सरकार एवं  भारतीय दूतावास जो यूक्रेन में स्थित है उनसे बात की और उनको पूरी स्थिति से अवगत कराया । विदेश मंत्रालय और दूतावास ने सक्रियता दिखाते हुए पूरे प्रकरण को पर संज्ञान में लिया  समस्त देशवासियों के लिए भारतीय दूतावास विदेश मंत्रालय और मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं अगर आपके या आपके किसी मिलने वाले के बच्चे या परिवार वाले यूक्रेन में है तो आप इस नंबर पर संपर्क कर उनकी मदद कर सकते हैं इस मैसेज को अधिक से अधिक फॉरवर्ड करें जिससे लोगों को तक यह जानकारी पहुंच सके और सभी भारतीय जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं भारत सुरक्षित वापस आ सके
You tube vedio
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन
यूक्रेन में भारतीय दूतावास
 +380997300483
+380997300428
विदेश मंत्रालय भारत सरकार
0112301211,
01123014104,
01123017905
मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन हेल्पलाइन नंबर
9044869261,62,64
कार्यालय
8957470328,
07554910872
9179966066
05123588270
आपातकालीन नंबर
9455909082,
9893656500
9302300494,
9450142567

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!