November 24, 2024

पत्रकारों को हो रही आर्थिक समस्या से निपटने छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। आज के दौर में पत्रकारिता करना कठिनाइयों से कम नहीं हैं। ऐसे में पत्रकार साथी को खासकर आर्थिक समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी संदर्भ में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के जिला इकाई ने महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर अहम निर्णय लिया है। जिला इकाई ने तमाम सदस्याओं से मासिक अनुदान राशि एकत्र करने व पत्रकारों को एकजुट करने का प्रयास किया है। इस बैठक में लिए गए निर्णय की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

रविवार दिनांक 28/07/2024 को छत्तीसगढ़ सद्‌भाव पत्रकार संघ जिला ईकाई के द्वारा बैठक आहूत की गई। जिसमें पत्रकारों के हितों को प्राथमिकता देने की बात कही गई। सोशल मीडिया में जिला ईकाई टीम के द्वारा निर्मित पेज मे जुड़कर सभी संवाददाताओं को प्रत्येक संगठन की गतिविधियों को पोस्ट कर संगठन को प्रभावशील बनाने में अपना रचनात्मक योगदान देकर सक्रियता को दिखाना है।प्रत्येक संवाददाताओ के जन्म दिन पर संगठन के द्वारा जन्मदिवस कार्यक्रम आयोजित कर समस्त पदाधिकारियों एंव सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं और बधाई दिया जाएगा।संवाददाताओं के हितों एंव अर्थिक सहायतार्थ हेतु प्रत्येक सदस्य द्वारा मासिक अनुदान एंव सहयोग राशि की बात रखी गई।जिसे सभी संवाददाताओं ने सर्वसम्मति से सहमति देते हुए इस कदम की सराहना की गई । संगठन के विस्तार हेतु प्रत्येक समाचार संस्थाओ में जाकर संपर्क स्थापित कर संगठन में शामिल होने के लिए संपर्क करना और विस्तार करने की बात रखी गई है।

इस बैठक में जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी,जिला कार्यकारी अध्यक्ष अजय द्विवेदी,जिला महासचिव गौतम बाल बोंदरे,जिला उपाध्यक्ष भूषण प्रसाद श्रीवास,जिला संरक्षक मंडल आमिर खान,मीडिया प्रभारी कमल टूसेजा,सदस्य संजय सिंह ठाकुर,दिलीप कुमार गुप्ता,रमेश गोयल,पी.आंनद राव,अजय साहू,भारतेंदु कौशिक,रेशमा लहरे,गीता सोंचे,कुलदीप सिंह ठाकुर,नागेन्द्र मिश्रा,रफीक सैयद एंव अन्य सदस्य उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ तेजी से उभरता प्रदेश, विकास को नई ऊंचाइयां देंगे
Next post विधानसभा घेराव के बाद भी कानून व्यवस्था बदहाल-कांग्रेस
error: Content is protected !!