July 3, 2021
बिलासपुर में सब ने ली जिम्मेदारी मेरा मास्क मेरी जिम्मेदारी मास्क अप अभियान,60 जगहों पर 40 हजार मास्क बांटे
बिलासपुर. आज Mask Up Bilaspur मेरा मास्क मेरी जिम्मेदारी अभियान का शुभारंभ किया गया।बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया अभियान। बिलासपुर पुलिस ने लगभग 60 से अधिक विभिन्न व्यापारी संगठनों और एनजीओ के साथ मिलकर कि अभियान की शुरुआत ।बिलासपुर जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों मॉल प्रमुख बाजार रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित जिसमें ग्रामीण इलाके भी शामिल हैं को मिलाकर लगभग 50 से अधिक जगहों पर कार्यक्रम रखा गया।कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए बिलासपुर पुलिस ने #maskupbilaspur अभियान चलाकर लोंगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया।पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के निर्देश में #maskupbilaspur का शुभारंभ किया गया। बिलासपुर पुलिस द्वारा कोरोना से बचाव हेतु मास्क वितरण का शुभारंभ 1 बुजुर्ग महिला एवं बच्चे को मास्क पहना कर किया गया। बिलासपुर पुलिस ,विभिन्न व्यापारिक संगठन एवं एनजीओ द्वारा #maskupbilaspur अभियान का संयुक्त शुभारंभ किया गया। प्रायः देखा जा रहा है कि कोरोना से संबंधी निर्देशो को नजरअंदाज करने लगे है। लोगो ने मास्क का उपयोग करना छोड़ दिया है ,इस प्रकार की लापरवाही तीसरी लहर को आमंत्रित कर सकती है ,संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए बिलासपुर पुलिस अभियान #maskupbilaspur जागरूकता अभियान का शुरुवात किया गया है । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने लोगो को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया है। बिलासपुर में तीसरी लहर न आये इसलिए अब भी social distancing ओर मास्क लगाने के नियमो का पालन करना जरूरी है इस अभियान में बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापार विहार व्यापारी संगठन त्रिफला फल एवं सब्जी मंडी संगठन सराफा एसोसिएशन बुधवारी बाजार व्यापारी संगठन गोल बाजार व्यापारी संगठन बृहस्पति बाजार व्यापारी संगठन और पांचाल व्यापारी संगठन जूना बिलासपुर व्यापारी संगठन होटल व्यवसाय संगठन रेडीमेड कपड़ा मार्केट एसोसिएशन एवं अन्य शहर के व्यापारिक संगठनों के साथ साथ एनजीओ रोटरी क्वीन , रोटरी क्राउन , ख्वाब इंडिया ,हंगर फ्री,सेवा एक नई पहल, दावत ए आम ,विस्डम ट्री ने इस महा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए लगभग 40,000 से अधिक मास्क का वितरण किया एवं हजारों लोगों को मास पहनने के लिए जागरूक किया। इस अभियान की शुरुवात बुधवारी बाजार से की गई विंभिन्न चौक चौराहों में मास्क का वितरण किया गया लोगो को मास्क लगाने हेतु जागरूक किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्वयं लोगो को मास्क लगाने हेतु जागरूक किया गया।बिलासपुर पुलिस की अपील है की मास्क लगाएं स्वयं सुरक्षित रहें और समाज को भी सुरक्षित रखें मास्क ही बचाव है अतः घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं।